टीवी की फेमस एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी बैक इंजरी की वजह से बिग बॉस हाउस से दूर हैं. उन्हें शो से गायब हुए लंबा वक्त हो चुका है. रियलिटी शो में देवोलीना के गेम को आगे बढ़ाने के लिए उनकी जगह मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने एंट्री की है. लेकिन अब विकास गुप्ता का बिग बॉस में सफर खत्म होने वाला है. इसका मतलब देवोलीना की शो में एंट्री होने वाली है.
कब शो में लौटेंगी देवोलीना भट्टाचार्जी?
बिग बॉस फैनक्लब के मुताबिक, इस वीकेंड के वार देवोलीना भट्टाचार्जी घर में एंट्री करेंगी. उनकी तबीयत में अब पहले से सुधार है. इसी के साथ देवोलीना गेम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. बीते एपिसोड में विकास गुप्ता ने भी इस बात को कंफर्म किया है कि उनकी जर्नी शो में शुक्रवार को खत्म हो जाएगी.
View this post on Instagram
विकास गुप्ता के खुलासे से परेशान मधुरिमा
मधुरिमा तुली से बातचीत में विकास ने साफ कहा कि वे इस शुक्रवार को बिग बॉस हाउस से चले जाएंगे. उनका सफर बस 2 हफ्तों का था. ये बात जानकर मधुरिमा तुली को भरोसा नहीं होता. वो काफी उदास हो जाती हैं. मधुरिमा भावुक भी होती हैं. तब विकास उन्हें समझाते हुए स्ट्रॉन्ग होकर गेम खेलने को कहते हैं.
बता दें, देवोलीना भट्टाचार्जी की बिग बॉस हाउस में तीसरी बार एंट्री होगी. इससे पहले देवोलीना ने एविक्ट होने के बाद बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री की थी. पिछली बार देवोलीना की वापसी धमाकेदार नहीं रही थी. इसलिए फैंस को उम्मीद है कि इस बार वो वापस आकर शानदार गेम खेलेंगी और शो जीतकर जाएंगी.