scorecardresearch
 

इस दिन बिग बॉस में लौटेंगी देवोलीना भट्टाचार्जी, विकास गुप्ता का सफर होगा खत्म

बिग बॉस हाउस में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता का सफर खत्म होने वाला है. इसका मतलब ये है कि देवोलीना भट्टाचार्जी की शो में एंट्री होने वाली है.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टचार्जी
देवोलीना भट्टचार्जी

Advertisement

टीवी की फेमस एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी बैक इंजरी की वजह से बिग बॉस हाउस से दूर हैं. उन्हें शो से गायब हुए लंबा वक्त हो चुका है. रियलिटी शो में देवोलीना के गेम को आगे बढ़ाने के लिए उनकी जगह मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने एंट्री की है. लेकिन अब विकास गुप्ता का बिग बॉस में सफर खत्म होने वाला है. इसका मतलब देवोलीना की शो में एंट्री होने वाली है.

कब शो में लौटेंगी देवोलीना भट्टाचार्जी?

बिग बॉस फैनक्लब के मुताबिक, इस वीकेंड के वार देवोलीना भट्टाचार्जी घर में एंट्री करेंगी. उनकी तबीयत में अब पहले से सुधार है. इसी के साथ देवोलीना गेम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. बीते एपिसोड में विकास गुप्ता ने भी इस बात को कंफर्म किया है कि उनकी जर्नी शो में शुक्रवार को खत्म हो जाएगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Make it simple, make it memorable. . . Styled by : @styledose1 Outfit : @theiamboutique . . Keep ur blessings n support. #DevoSquad #devoleenabhattacharjee #Devoleena

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

विकास गुप्ता के खुलासे से परेशान मधुरिमा

मधुरिमा तुली से बातचीत में विकास ने साफ कहा कि वे इस शुक्रवार को बिग बॉस हाउस से चले जाएंगे. उनका सफर बस 2 हफ्तों का था. ये बात जानकर मधुरिमा तुली को भरोसा नहीं होता. वो काफी उदास हो जाती हैं. मधुरिमा भावुक भी होती हैं. तब विकास उन्हें समझाते हुए स्ट्रॉन्ग होकर गेम खेलने को कहते हैं.

बता दें, देवोलीना भट्टाचार्जी की बिग बॉस हाउस में तीसरी बार एंट्री होगी. इससे पहले देवोलीना ने एविक्ट होने के बाद बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री की थी. पिछली बार देवोलीना की वापसी धमाकेदार नहीं रही थी. इसलिए फैंस को उम्मीद है कि इस बार वो वापस आकर शानदार गेम खेलेंगी और शो जीतकर जाएंगी.

Advertisement
Advertisement