scorecardresearch
 

गूगल डूडल मना रहा है नर्गिस का 86वां बर्थडे

जेहन में है आपके वो एक्ट्रेस जिसे हिंदी सिनेमा में पहली मर्तबा भारत सरकार द्वारा पद्म श्री अवॉर्ड दिया गया था? हम बात कर रहे हैं नर्गिस दत्त की.

Advertisement
X
गूगल डूडल पर नरगिस दत्त
गूगल डूडल पर नरगिस दत्त

जेहन में है आपके वो एक्ट्रेस जिसे हिंदी सिनेमा में पहली मर्तबा भारत सरकार द्वारा पद्म श्री अवॉर्ड दिया गया था? हम बात कर रहे हैं नर्गिस दत्त की. 'मदर इंडिया' और 'आवारा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से शोहरत पाने वाली नर्गिस के 86वें जन्मदिन पर गूगल ने उनके लिए एक डूडल बनाया है.

Advertisement

उनकी फिल्म 'मदर इंडिया' 1958 में अकादमी अवॉर्ड्स के लिए चुनी गई पहली इंडियन फिल्म थी. इसे बेस्ट फॉरेन फिल्म की कैटेगरी में रखा गया था.

इसके अलावा नर्गिस को 1980 में राज्य सभा में भी मनोनीत किया गया था. लेकिन बहुत कम उम्र में ही कैंसर के चलते उन्हें इस दुनिया को अलविदा कहना पड़ा.

आज भी किसी बॉलीवुड फिल्म को 'बेस्ट फीचर फिल्म' का नेशनल अवॉर्ड दिया जाता है, तो वो 'नर्गिस दत्त अवॉर्ड' के टाइटल से ही दिया जाता है. इससे बड़ा सम्मान किसी के लिए और क्या हो सकता है? नर्गिस ने अपने निजी जीवन में को-एक्टर सुनील दत्त से शादी की. मशहूर एक्टर संजय दत्त, एमपी प्रिया दत्त और नम्रता दत्त उनकी ही संतानें हैं.

नरगिस दत्त के जन्मदिन पर उनके लोकप्रिय गानें...
राजा की आएगी बारात...

Advertisement

Advertisement
Advertisement