अक्सर विवादों में रहने वाले हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा अभिनेत्री बिपाशा बसु की आगामी कॉमेडी फिल्म 'भाई मस्ट बी क्रेजी' का निर्माण करेंगे. इस संबंध में जारी एक बयान के मुताबिक, यह मारधाड़ से भरपूर एक मनोरंजक फिल्म है, जिसे परिवार के साथ देखा जा सकेगा.
बैंकॉक में होगी शूटिंग
वेल्कम एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग बैंकॉक और नेपाल के विभिन्न स्थानों पर होगी. फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू हो सकती है. विपाशा के साथ 'भाई मस्ट बी क्रेजी' में प्रकाश राज, विजय राज, सुनील ग्रोवर और सुनील थापा जैसे सितारे भी हैं.
गौरतलब है कि गोपाल कांडा एयरहोस्टेज गीतिका शर्मा खुदकुशी केस के कारण जेल में भी बंद रहे थे. अभी जमानत पर रिहा हैं.
इनपुट...IANS.