8 मई को हुए सोनम कपूर के रिसेप्शन की तस्वीरें और खबरें अभी तक चर्चा में छाई हुई हैं. पार्टी में स्टार्स की मस्ती तो सबने देखी, लेकिन खबरों की मानें तो वहां ऋषि कपूर और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के बीच बहस हो गई और इस बहस की वजह थे सलमान खान.
peppingmoon की खबर के मुताबिक, ऋषि सलमान के बर्ताव से नाराज थे. वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ऋषि, सीमा के पास गए और सलमान के बर्ताव की शिकायत की. ऋषि ने सीमा से कहा कि सलमान उनसे कभी अच्छे से नहीं मिलते.
सोनम कपूर ने संगीत में कॉपी किया अपना ही पुराना फैशन, देखें सबूत
इस बात पर दोनों में बहस हो गई. इसके बाद ऋषि पार्टी छोड़कर चले गए. सीमा ने जब यह बात सलमान से बताई तो वो भी बहुत नाराज हो गए.
VIDEO: सोनम के रिसेप्शन में अमिताभ की बेटी श्वेता का शाहरुख संग डांस
आपको बता दें कि सोनम और आनंद ने 8 मई की सुबह शादी की थी. शाम को उन्होंने अपने दोस्तों और करीबियों के लिए मुंबई के द लीला में रिसेप्शन पार्टी दी थी. पार्टी में शाहरुख खान, गौरी खान, करण जौहर, किरण राव, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी, करीना कपूर खान, सैफ अली खान जैसे तमाम सितारे पहुंचे थे.