scorecardresearch
 

सैफ अली खान से छिन सकता है पद्मश्री पुरस्कार, मुंबई पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार

एकबार फिर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से पद्मश्री पुरस्कार वापस लेने की कवायद तेज हो गई है. सरकार ने मुंबई पुलिस को जल्द खान की मारपीट वाली केस पर रिपोर्ट दाखिल करने कहा गया है जिसके आधार पर सरकार अपना अगला कदम उठाएगी.

Advertisement
X
saif ali khan recieved padma shri award in year 2010
saif ali khan recieved padma shri award in year 2010

एकबार फिर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से पद्मश्री पुरस्कार वापस लेने की कवायद तेज हो गई है. सरकार ने मुंबई पुलिस को जल्द खान की मारपीट वाली केस पर रिपोर्ट दाखिल करने कहा गया है जिसके आधार पर सरकार अपना अगला कदम उठाएगी.

Advertisement

दरअसल, पिछले साल अगस्त में आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने सरकार से शिकायत की थी कि सैफ अली खान पर मुंबई की एक रेस्त्रां में मारपीट करने के मामले में वहां की कोर्ट ने उनपर आरोप तय किए हैं. मंत्रालय ने इसपर मुंबई पुलिस को रिपोर्ट दाखिल करने कहा था.

अब सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि मुंबई पुलिस ने अभी तक सात महीने पहले भेजी गई मंत्रालय की चिट्ठी का जवाब नहीं दिया है. याचिका पर जवाब देते हुए गृह मंत्रालय ने कहा, 'सैफ अली खान पर मुंबई पुलिस से 20 अगस्त, 2014 को जवाब मांगा गया था. लेकिन पुलिस की ओर से इसपर कोई जवाब नहीं आया है.'सरकार ने मुंबई पुलिस को मामले में तेजी लाने को कहा है. गौरतलब है कि खान चिंकारा समेत कई मामलों में आरोपी हैं.

Advertisement

इसके अलावा बैंको से दो सौ करोड़ की तथाकथित धोखाधड़ी करने वाले काइनेटिक समूह के मालिक अरुण फिरोदिया से भी पद्म श्री पुरस्कार वापस लेने पर विचार किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement