एकबार फिर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से पद्मश्री पुरस्कार वापस लेने की कवायद तेज हो गई है. सरकार ने मुंबई पुलिस को जल्द खान की मारपीट वाली केस पर रिपोर्ट दाखिल करने कहा गया है जिसके आधार पर सरकार अपना अगला कदम उठाएगी.
दरअसल, पिछले साल अगस्त में आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने सरकार से शिकायत की थी कि सैफ अली खान पर मुंबई की एक रेस्त्रां में मारपीट करने के मामले में वहां की कोर्ट ने उनपर आरोप तय किए हैं. मंत्रालय ने इसपर मुंबई पुलिस को रिपोर्ट दाखिल करने कहा था.
अब सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि मुंबई पुलिस ने अभी तक सात महीने पहले भेजी गई मंत्रालय की चिट्ठी का जवाब नहीं दिया है. याचिका पर जवाब देते हुए गृह मंत्रालय ने कहा, 'सैफ अली खान पर मुंबई पुलिस से 20 अगस्त, 2014 को जवाब मांगा गया था. लेकिन पुलिस की ओर से इसपर कोई जवाब
नहीं आया है.'
इसके अलावा बैंको से दो सौ करोड़ की तथाकथित धोखाधड़ी करने वाले काइनेटिक समूह के मालिक अरुण फिरोदिया से भी पद्म श्री पुरस्कार वापस लेने पर विचार किया जा रहा है.