scorecardresearch
 

जग्गा जासूस से अपना रोल कटने पर गोविंदा हुए नाराज, कहा- माफ कर सकता हूं लेकिन भूल नहीं सकता

कुछ समय पहले फिल्म 'जग्गा जासूस' से गोविंदा की तस्वीर सामने आई थी. दरअसल चर्चा यह थी कि फिल्म में गोविंदा केमियो कर रहे हैं. लेकिन डायरेक्टर अनुराग बासु ने फिल्म से गोविंदा का सीन हटा दिया है और इससे गोविंदा खासे नाराज भी हैं.

Advertisement
X
गोविंदा
गोविंदा

Advertisement

कुछ समय पहले फिल्म 'जग्गा जासूस' से गोविंदा की तस्वीर सामने आई थी. दरअसल चर्चा यह थी कि फिल्म में गोविंदा केमियो कर रहे हैं. लेकिन डायरेक्टर अनुराग बासु ने फिल्म से गोविंदा का सीन हटा दिया है और इससे गोविंदा खासे नाराज भी हैं.

फिल्म के नए ट्रेलर लॉन्च के दौरान अनुराग ने बताया कि गोविंदा की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो फिल्म की शूटिंग के समय की है. उस समय के बाद से फिल्म की स्क्रिप्ट में कई बदलाव किए जा चुके हैं.

'जग्गा जासूस' का पहला इमोशनल गाना फि‍र वही रिलीज, देखें यहां

इस पर गोविंदा ने कहा- शुक्र है कि 3 साल बाद अनुराग बासु ने अपना मुंह खोला और बताया आखिर मेरा क्या रोल है. मैं खुश हूं तीन साल बाद वो बोले तो सही.

Advertisement

जग्गा जासूस का नया पोस्टर RELEASE, रणबीर का टूटा चश्मा!

गोविंदा ने आगे कहा- मै समझ सकता हूं कि उनको किसी विवाद में घसीटना गलत होगा लेकिन मैं भी क्या करता. मुझे भी कोई जवाब नहीं मिल रहा था. कॉन्ट्रोवर्सी करके नाम कमाने की आदत मुझे नहीं है. ना मैं खुद को बदनाम करके पैसा कमाने की इजाजत दूंगा. मैं माफ कर सकता हूं लेकिन मैं कभी भूल नहीं सकता हूं.

बता दें कि 'जग्गा जासूस' 14 जुलाई को रिलीज होगी.

 

 

Advertisement
Advertisement