scorecardresearch
 

गलती हो गयी जो मैंने सलमान का साथ नहीं दिया: गोविंदा

गोविंदा आजकल बॉलीवुड सिलेब्स पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. यह उनकी कमबैक फिल्म 'आ गया हीरो' के प्रमोशन का तरीका भी माना जा सकता है. अब गोविंदा ने बॉलीवुड में बने कैंपों पर कमेंट किया है.

Advertisement
X
गोविंदा और सलमान खान
गोविंदा और सलमान खान

Advertisement

गोविंदा की कमबैक फिल्म 'आ गया हीरो' 16 मार्च को आने वाली है और वो जानते हैं कि सुर्खियों में कैसे रहा जाता है. गोविंदा पिछले कुछ दिनों से जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. डेविड धवन, वरुण धवन, करण जौहर पर कमेंट करने के बाद गोविंदा ने अब फिल्म इंडस्ट्री में बनी गुटों पर बयान दिया है.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी गोविंदा को बड़ी राहत, अग्रिम जमानत मिली

गोविंदा ने कहा, '90 के दशक में बॉलीवुड में गुट बन चुके थे. एक शाहरुख कैंप था, जिसमें धर्मा प्रोडक्शन, यशराज फिल्म्स थे. एक सलमान कैंप था, जिसमें साजिद और सूरज बड़जात्या जैसे लोग थे. इसके अलावा एक भट्ट कैंप भी था, जिसमें आमिर खान और अजय देवगन जैसे एक्टर्स थे.

गोविंदा ने करण को बताया खतरनाक, वरुण धवन पर भी कसा तंज

Advertisement

गोविंदा का मानना है कि वो किसी कैंप का हिस्सा नहीं बने इसलिए उन्हें अपने करियर में बहुत कुछ झेलना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement