scorecardresearch
 

कार्तिक आर्यन के नए गाने 'अखियों से गोली मारे' से खुश नहीं हैं गोविंदा

गोविंदा के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह उनके गाने अख‍ियों से गोली मारे के नए वर्जन से खुश नहीं हुए हैं. उन्हें लगता है कि कार्तिक, अनन्या और भूमि को इस गाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
X
गोविंदा
गोविंदा

Advertisement

फिल्म पति, पत्नी और वो जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म का रिमीक्स गाना अखियों से गोली मारे लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ये फिल्म दूल्हे राजा का हिट सॉन्ग का रीमिक्स है. गाने के ओरिजनल वर्जन में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और रवीना टंडन नजर आए थे.

अब ये गाना डांस फ्लोर पर खूब धूम मचा रहा है. सोशल मीडिया पर भी फैंस गोविंदा के इस गाने के नए वर्जन पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लेकिन सबको रवीना और गोविंदा की प्रतिक्रिया का इंतजार है. अब फिल्म के एक्टर गोविंदा की भी प्रतिक्रिया आ गई है. डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि गोविंदा गाने के नए वर्जन से खुश नहीं हैं. उन्हें लगता है कि कार्तिक, अनन्या और भूमि को इस गाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

Advertisement

गोविंदा के अनुसार गाने में इस चीज की है कमी

गोविंदा को लगता है कि इस गाने में तीनों एक्टर्स को गाने के बोल के मुताबिक डांस स्टेप्स करने की जरूरत थी. उन्हें गाने और डांस में तालमेल की कमी महसूस हुई. जब गाने पर अपनी प्रतिक्रिया सार्वजनिक रूप से देने को कहा गया तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. गोविंदा का कहना है कि गाने को लेकर पहले ही सबका फोकस उनकी तरफ है और अब अगर पब्ल‍िकली कमेंट कर दें तो वह लोगों की नजरों में और ज्यादा आएंगे. 

बता दें नए गाने के लिरिक्स में कुछ बदलाव किए गए हैं जिन्हें शब्बीर अहमद ने किया है. इसकी मिक्सिंग एरिक पिल्लई ने की है. इससे पहले फिल्म का एक और गाना धीमे-धीमे भी काफी चर्चा में थी. फिल्म पति पत्नी और वो 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि‍ पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement