scorecardresearch
 

गोविंदा ने दिल्ली में खोला 'हीरो नंबर 1' रेस्टोरेंट

गोविंदा ने दिल्ली में अपना रेस्टोरेंट ओपन किया है, जानें इस रेस्टोरेंट पर क्या है खास...

Advertisement
X
गोविंदा
गोविंदा

Advertisement

बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा ने बुधवार को पश्चिमी दिल्ली के रजौरी गार्डन इलाके में है अपना रेस्टोरेंट शुरू किया. गोविंदा ने अपने इस रेस्टोरेंट का नाम 1997 की अपनी सुपरहिट फिल्म 'हीरो नंबर 1' पर रखा है.

इस मौके पर गोविंदा ने कहा , 'मेरा दिल्ली, यहां के लोगों और यहां के कल्चर के साथ एक अलग कनेक्शन है. मेरे दोस्तों ने सलाह दी कि दिल्ली को एक नंबर 1 जगह की तलाश है. जहां अच्छा म्यूजिक, अच्छा खाना और बढ़ि‍या माहौल मिले. तो बस, नंबर 1 हाजिर कर दिया.'

इस मौके पर उनकी पत्नी सुनिता और बेटी टीना भी मौजूद थी. वहीं कार्यक्रम को होस्ट अमित दुआ और मन दुआ ने किया. रेस्टोरेंट के डॉयरेक्टर ने कहा हमने ऐसी जगह लोगों के लिए तैयार की है जहां लोग कई तरह के खाने और लाइव म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा पार्टी लवर्स के लिए भी एक नई जगह है जहां वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते है.

Advertisement
Advertisement