scorecardresearch
 

गोविंदा को था भरोसा, प्रियंका होगी सुपरहिट

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा कहते हैं कि वह हमेशा से जानते थे कि प्रियंका चोपड़ा शीर्ष अभिनेत्री बनेंगी.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
43
प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड सितारे गोविंदा व तारिका प्रियंका चोपड़ा की लंबे समय से प्रतीक्षारत फिल्म 'दीवाना मैं दीवाना' जल्दी ही प्रदर्शित होने वाली है. वैसे गोविंदा कहते हैं कि वह हमेशा से जानते थे कि प्रियंका शीर्ष अभिनेत्री बनेंगी.

Advertisement

49 वर्षीय गोविंदा ने कहा, 'जब के.सी. बोकाड़िया साहब फिल्म के लिए हीरोइन चुन रहे थे तो उन्होंने मुझसे कहा कि वह प्रियंका चोपड़ा को ले रहे हैं और उन्होंने पूछा कि उनको लेने का विचार कैसा है. मैंने कहा था कि वह शीर्ष अभिनेत्री होंगी. और आज वह बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्हें ईश्वर का आशीर्वाद मिले.'

'दीवाना मैं दीवाना' से गोविंदा अपनी हास्य अभिनेता की छवि तोड़ेंगे. वैसे उन्हें इसे लेकर कोई फिक्र नहीं है.

उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय तक जिस तरह के किरदार करता रहा, उनके संबंध में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. युवा पीढ़ी मेरी फिल्मों के संबंध में उतना ही जानती है, जितना वह टेलीविजन पर देखती है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि मेरी छवि बदलने से मुझे कोई परेशानी होगी.'

Advertisement

'दीवाना मैं दीवाना' शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है. फिल्म में कादर खान, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा व जॉनी लीवर ने भी अभिनय किया है.

Advertisement
Advertisement