Govinda hits back at Kader Khan's son Sarfaraz पिछले हफ्ते मशहूर एक्टर कादर खान का कनाडा में निधन हो गया था. कादर खान के निधन के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता की याद को साझा करते हुए श्रद्धांजलि दी थी. हालांकि कादर के बेटे सरफराज ने फिल्म इंडस्ट्री के रवैये को लेकर बयान दिया था. उन्होंने गोविंदा का नाम लेकर बयान दिया जो काफी चर्चा में रहा.
अब सरफराज एक बयान पर गोविंदा ने जवाब दिया है. गोविंदा ने कहा, "सरफराज अभी बच्चा है. मैं सरफराज के बयान पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं." निधन पर गोविंदा ने दुख जताते हुए कहा था कि वे (कादर खान) उनके उस्ताद ही नहीं बल्कि पिता समान थे. इसी बयान पर सरफराज ने गोविंदा को आड़े हाथ लिया था.सरफाराज ने अमिताभ पर क्या कहा था?
सरफराज ने कहा था- ''मेरे पिता फिल्म इंडस्ट्री में बच्चन साहब को सबसे ज्यादा प्यार करते थे. जब भी मैं पिता से पूछता था कि वे इंडस्ट्री से किसे सबसे ज्यादा मिस करते हैं? वे तुरंत बच्चन साहब का नाम लेते थे.'' सरफराज, ''मैं बच्चन साहब को बताना चाहता हूं कि मेरे पिता आखिरी समय तक उनकी बात करते थे.''
RIP Kader Khan Saab.
He was not just my "ustaad" but a father figure to me, his midas touch and his aura made every actor he worked with a superstar. The entire film industry and my family deeply mourns this loss and we cannot express the sorrow in words.#ripkaderkhansaab🙏🏻 pic.twitter.com/NISPM1UMs1
— Govinda (@govindaahuja21) January 1, 2019
Deeply saddened by the news of Kader Khan Saab’s demise. I had the chance of working with & it was an inspiring experience. He will always remain in our hearts & a forever shining star in the sky. Sending my thoughts, love & prayers to the family 🙏🏻
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 1, 2019
I’m extremely saddened to learn of the passing away of #KaderKhan sahib.
I’m indebted to him for the cinematic memories of his iconic dialogues that are imbibed in my heart.
He was a very loving man.
إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعون
May Allah SWT bless his soul..🤲 pic.twitter.com/MQlvCgPeVt
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 1, 2019
#kaderkhan you shall be missed . No one had the humour wit and presence on screen like you did, from Aatish ,gharwali baharwali,to Dulhe Raja ,wah tera kya kehna to Bade Miyan Chote… https://t.co/IvyLzyx4Y9
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 1, 2019
हिंदी सिनेमा की 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके कादर खान को दर्शकों ने कॉमिक अंदाज में बहुत पसंद किया. उन्होंने असरानी और जॉनी लीवर, गोविंदा के साथ कई फिल्मों में यादगार कॉमेडी सीन दिए.
कादर खान ने विलेन और चरित्र भूमिकाएं भी निभाई. उन्होंने उन्होंने 70 और 80 के दशक की कई ब्लॉक बस्टर फिल्मों की पटकथा और संवाद भी लिखे.