गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा अगले साल 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में गोविंदा ने डबल रोल प्ले किया है और मिशिका चौरसिया फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म का नया गाना 'ढोली ढोल बजा' एजेंडा आज तक 2018 के मंच से लॉन्च किया गया. गोविंदा ने डांस और अपने गुरु के बारे में बातचीत की.
आज तक की सीनियर जर्नलिस्ट श्वेता सिंह के साथ बातचीत में एक्टर ने कहा, "जो बिना बोले बहुत कुछ कह जाए वही गोविंदा का डांस है. दरअसल मेरे आदरणीय मामाजी लच्छू जी महाराज ने मुझसे कहा कि गोविंद जब तुम डांस करो तो ऐसा नहीं लगना चाहिए कि तुम डांस करने के लिए डांस कर रहे हो. उन्होंने मुझे बिना बोले बात करने का तरीका समझाते हुए तबले के बोल सुनाए."
गोविंदा ने कहा कि उनके गुरु ने उन्हें समझाया था कि जिस वक्त इंसान दिखावे के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए डांस करता है तो वो डांस होता है. एक्टर ने कहा कि जिस वक्त आप पूरे के पूरे 9 रस प्रस्तुत करते हैं तो लगता है कि ये कलाकार कला से आगे बढ़कर कुछ प्रदान करता है. जो लोग मस्ती में डांस करते हैं वो असल में बिना बोले बात ही कर रहे होते हैं.
गोविंदा ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में सेट पर जाकर घंटों इंतजार करने और वहीं सब कुछ तय करने का रिवाज बदला था. उन्होंने कहा, "उस जमाने में हम इंतज़ार किया करते थे. प्रोड्यूसर आएंगे और मिलेंगे. मैंने ये प्रथा थोड़ी चेंज कर दी. मैंने वीडियो बनाया और उसे पहलाजजी को दिखाया. पहलाज जी उस वक्त वो फिल्म आदरणीय मिथुन जी के साथ कर रहे थे."