बॉलीवुड सिलेब्स सोशल मीडिया पर आए दिन पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इस लिस्ट में अब गोविंदा का नाम भी जुड़ गया है.
सलमान के बर्थडे के दो दिन बाद गोविंदा ने ट्विटर पर अपनी और सलमान की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है. गोविंदा ने केप्शन लिखा है, 'जब सलमान ने अपने करियर की शुरुआत की थी. कुछ लोग और कुछ दोस्ती हमेशा के लिए होती है.'
बता दें कुछ दिनों से ये खबरें आ रही थीं कि सलमान और गोविंदा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा. लेकिन गोविंदा की इस तस्वीर ने सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
#TBT To an era when @BeingSalmanKhan had begun his career! Some friendships and some people are meant to always stay...#Partner pic.twitter.com/AJSqsq0TdQ
— Govinda (@Govinda_HeroNo1) December 29, 2016