scorecardresearch
 

सेंसर बोर्ड से नाराज गोविंदा, कहा- इंडस्ट्री में माहौल सही नहीं

अपकमिंग फिल्म रंगीला राजा में सेंसरशिप से नाराज गोविंदा. कहा- फिल्म जगत का माहौल खराब.

Advertisement
X
गोविंदा
गोविंदा

Advertisement

गोविंदा अपनी अपकमिंग फिल्म रंगीला राजा के प्रमोशन में बिजी हैं. वे मूवी को लेकर केंद्रीय फिल्म बोर्ड प्रमाणन (सीबीएफसी) के रवैये से निराश हैं. सेंसर बोर्ड ने 'रंगीला राजा' में 20 कट लगाने के सुझाव दिए. इस पर गोविंदा का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में माहौल सही नहीं है.

फिल्म रिलीज के बारे में पूछे जाने पर गोविंदा ने कहा, "हम मीडिया और दर्शकों को फिल्म की रिलीज की तारीख के बारे में बताएंगे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि CBFC ने हमारी फिल्म के कुछ दृश्यों को सेंसर किया और इसके कारण हमें फिल्म रिलीज करने के लिए कानूनी रास्ता लेना पड़ा".

Heres the second song if #Rangeelaraja (link in bio👆) @pahlajnihalani, @govindaahuja21, @mishikachourasia @anupamaagnihotri @diganganasuryavanshi @shaktikapoor

A post shared by Govinda (@govinda_herono1) on

Advertisement

गोविंदा का कहना है कि इस तरह का माहौल फिल्म जगत के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे फिल्म में कोई विवादास्पद दृश्य नहीं दिखे. मुझे लगता है कि इसकी रिलीज जानबूझकर रोकी जा रही है. फिल्म उद्योग में अच्छा माहौल नहीं है. मैंने पहलाज निहलानी की फिल्म से अपना करियर शुरू किया था. इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म बिना मुश्किलों के रिलीज होगी"

बता दें, CBFC के फैसले का विरोध करते हुए फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने इस महीने की शुरुआत में याचिका दायर की थी. जिसमें कहा था कि सुझाव अन्यायपूर्ण और अनिश्चित हैं क्योंकि वह दृढ़ता से मानते हैं कि फिल्म किसी भी तरह से अश्लील नहीं है.

Advertisement
Advertisement