गोविंदा हमेशा से अपने अभिनय के साथ-साथ अपने नाचने के अलग स्टाइल की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं. वे अपने समय के सबसे बेहतरीन डांसर रहे हैं. अपने उसी पुराने अंदाज में एक बार फिर से वे जल्द ही दर्शकों के सामने आएंगे.
शाद अली की आने वाली फिल्म 'किल दिल' में गोविंदा पहले की तरह अपने डांसिंग के जलवे बिखेरने वाले हैं. फिल्म में वे विलेन का किरदार निभा रहे हैं. यह पहला मौका होगा जब वे ऐसा किरदार निभाएंगे.
गोविंदा ने अपने बिंदास डांसिंग से सभी का दिल जीता है. उनके इस बिंदासपन को बाहर लाने का श्रेय काफी हद तक कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को जाता है. गोविंदा के अधिकतर गाने उन्होंने ही कोरियोग्राफ किए हैं.
एक बार फिर से दोनों की जोड़ी का कमाल किल दिल में दिखाई देगा. गोविंदा के गाने इस फिल्म में गणेश आचार्य ने खासतौर से कोरियोग्राफ किया है. पुराने अंदाज में गोविंदा को देखना बेहद दिलचस्प होगा.