scorecardresearch
 

गोविंदा की बेटी ने ठुकराए 30 फिल्मों के ऑफर!

गोविंदा की पत्‍नी सुनीता का कहना है कि उनकी बेटी नर्मदा तीन वर्षों में 30 फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा चुकी है. गोविंदा और सुनीता इस समय अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित टेम्पा बे में इंटरनेशनल इंडियन फिल्‍म एकेडमी (आइफा) में शिरकत करने पहुंचे हैं.

Advertisement
X
अपने पिता गोविंदा और फैशन डिजाइनर रेणु टंडन के साथ नर्मदा
अपने पिता गोविंदा और फैशन डिजाइनर रेणु टंडन के साथ नर्मदा

गोविंदा की पत्‍नी सुनीता का कहना है कि उनकी बेटी नर्मदा तीन वर्षों में 30 फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा चुकी है. गोविंदा और सुनीता इस समय अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित टेम्पा बे में इंटरनेशनल इंडियन फिल्‍म एकेडमी (आइफा) में शिरकत करने पहुंचे हैं.

Advertisement

पत्रकारों बात करते हुए सुनीता ने कहा, 'नर्मदा लंबे समय से बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रही है.' यह पूछे जाने पर कि नर्मदा फिल्‍मी पर्दे पर कब दिखेंगी, उन्‍होंने कहा, 'बीते तीन वर्षों में नर्मदा 30 फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा चुकी है. वह अपने पिता गोविंदा की शैली की फिल्मों में काम करना चाहती है. वह कॉमेडी फिल्‍में करना चाहती है. अभी कई लोगों से बात हो रही है, देखें क्या होता है.'

नर्मदा से होगी अपेक्षाएं
अपनी बेटी के फिल्‍मी करियर के बारे में सुनीता ने आगे कहा कि नर्मदा किसी दबाव में काम नहीं करना चाहती है. हां, एक फिल्मस्टार की बेटी होने के नाते उससे अपेक्षाएं रखी जाएंगी और पिता से उसकी तुलना की जाएगी.

फिल्‍मों के लिए गोविंदा लेते हैं सलाह
गोविंदा की जिंदगी की गाड़ी में एक मजबूत पहिए की तरह साथ देने वाली सुनीता ने कहा कि गोविंदा अपनी फिल्‍मों के लिए उनसे सलाह जरूर लेते हैं. वह कहती हैं, 'किसी भी फिल्म के लिए हामी भरने से पहले वह मेरी राय लेते हैं. यदि फिल्म की कहानी मुझे पसंद नहीं आती तो वह फिल्म नहीं करते हैं. मैं घर पर मालकिन हूं. हमारी शादी को 30 साल हो चुके हैं और हमने साथ में काफी अच्छा समय बिताया है. वह बेहतरीन पति, पिता और बेटे हैं.'

Advertisement
Advertisement