कौन? एम.के.टी. अरुलनिधि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के 23 वर्षीय पोते.
क्या? करुणानिधि परिवार से तमिल फिल्मों में कदम रखने वाले सबसे नए सदस्य. वे फिल्म वंशम से शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें उन्हें अपने पिता और इस फिल्म के निर्माता एम.के. तमिझरसु के आशीर्वाद से भूमिका मिली है.
कैसे? उनके दादा फिल्म के म्युजिक को लांच कर रहे हैं, तो परिवार वास्तव में फिल्म उद्योग को ही चला रहा है.