मस्ती सीरीज की तीसरी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस फिल्म में भी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
सभी एक्टर्स ने ट्विटर पर फिल्म के पोस्टर शेयर किए हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म का ट्रेलर आज रात ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा.
रितेश ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मस्ती का भूत सब पर चढ़ेगा.. ट्रेलर ऑउट टूनाइट....'
MASTI ka BHOOT sab pe chadega!!! #GreatGrandMastiToday Trailer Out Tonight. pic.twitter.com/j7VU94wLEK
— MastiKhor AMAR (@Riteishd) June 16, 2016
वहीं, साल 2013 में आई फिल्म 'कृष' के 3 साल बाद एक बार फिर फिल्मों में वापसी कर रहे विवेक ओबेरॉय ने भी ट्वीट किया.
Are you ready to have some #GreatGrandMasti people??? Check out our crazy poster!#GreatGrandMastiToday pic.twitter.com/N1DZsC6kao
— Mastikhor MEET♥️ (@vivek_oberoi) June 16, 2016
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मिष्टी, सोनल चौहान और पूजा चोपड़ा भी दिखाई देंगी. यह फिल्म इस साल 22 जुलाई को रिलीज होगी.