scorecardresearch
 

सिमेंट कंपनी के ऐड में दिखे ग्रेट खली, हंसने पर मजबूर हो जाएंगे आप

हाल ही में देश के जाने माने रेसलर द ग्रेट खली ने एक सिमेंट कंपनी की ऐड की है. उनकी यह ऐड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Advertisement
X
सिमेंट ऐड में द ग्रेट खली
सिमेंट ऐड में द ग्रेट खली

हाल ही में देश के जाने माने रेसलर द ग्रेट खली ने एक सिमेंट कंपनी की ऐड की है. उनकी यह ऐड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Advertisement

दरअसल इस ऐड में खली को काभी ताकतवर दिखाया गया है कि उनके किसी दिवार से टकरा जाने भर से पूरी दि‍वार टूट जाती है यहां तक की उनका वजन जिस भी चीज पर पड़ता वह मिट्टी में तबदील हो जाती है. लेकिन सिर्फ अंबूजा सिमेंट से बनी दि‍वार या घर  ही उनके भारी भरकम शरीर का सामना कर पाते हैं. ऐड में खली के इस अंदाज को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. अब तक इस ऐड के वीडियो को करीब 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इससे पहले भी खली कई विज्ञापन कर चुके हैं लेकिन उनका लेटेस्ट विज्ञापन खूब पसंद किया जा रहा है.

देखें द ग्रेट खली का फनी ऐड:

Advertisement
Advertisement