कोरोना वायरस से बचने के लिए खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रख रही एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में ये महिला माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब के गाने 'एक दो तीन' पर डांस करती नजर आ रही है. इस महिला का नाम कैटरीना कोरोसिडोऊ है और इसका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चलते तनाव में है वहीं मेरी सहकर्मी कैटरीना कोरोसिडोऊ काम पर डांस करके मजे ले रही हैं ताकि कोरोना के तनाव से बचा जा सके. कैटरीना ग्रीस से हैं और मशहूर भारतीय एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन हैं." बता दें कि ये वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग कैटरीना को बिग बॉस में बुलाए जाने की डिमांड कर रहे हैं.
While the world is in stress because of #coronavirus, my colleague Katerina Korosidou is enjoying dancing at work to get away from Corona stress.
Katerina is from Greece and a huge fan of famous Indian actress Madhuri Dixit @MadhuriDixit.
Let's make Katerina famous 🙏. pic.twitter.com/egEjGGsv0p
— Mr Belutsch🏳🕊 (@Mr_Belutsch) March 16, 2020
Future contestant for coming big boss seasons in India.
— Aamchi Mumbai (@Abhishe17867060) March 16, 2020
is bollywood really that famous in greece :O? i know one greek girl who studied with me in university and she is also crazy bollywood songs fan😀
— Escape (@Pradeep99313) March 16, 2020
एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- इस कैटरीना का स्वैग उस कटरीना से ज्यादा अच्छा है. एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं चाहूंगी कि वो माधुरी दीक्षित के बाकी गानों पर भी परफॉर्म करे. एक यूजर ने लिखा- वो वाकई ग्रीस में बहुत ज्यादा फेमस है. मैं एक लड़की को जानती हूं जिसकी दोस्त ग्रीस में पढ़ी है. वहां बॉलीवुड गानों की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. एक यूजर ने लिखा- भारत में उसे अगले बिग बॉस सीजन का हिस्सा होना चाहिए.This Ketrina has better swag than Katrina
— Bleach_annaya (@svaranasis) March 16, 2020
साउथ के इस सुपरस्टार को दो फिल्मों के लिए मिली 130 करोड़ रुपये की फीस
सुपरस्टार सलमान खान के लिए क्यों खास है गैलेक्सी अपार्टमेंट, बताया
कोरोना पर बन रहे गाने
बता दें कि कोरोना वायरस से एक तरफ जहां दुनिया बुरी तरह डर रही है वहीं भारत में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस के डर से अपनी तरह से निपट रहे हैं. लोग इस वायरस पर वीडियो बना रहे हैं और गाने कंपोज कर रहे हैं. भोजपुरी में इस वायरस पर अब तक कई गाने लिखे जा चुके हैं और हिंदी में भी लोग इस वायरस पर गाने बनाकर अपलोड कर रहे हैं.