देश में 6 अप्रैल को गुड़ी पड़वा का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा. तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुड़ी पड़वा की बधाई दी. आमिर खान से लेकर उर्मिला मातोंडकर तक सभी अपने-अपने तरीके से गुड़ी पड़वा मना रहे हैं.
आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर पत्नी किरण के साथ फोटो शेयर की है. नव वर्ष के मौके पर आमिर और किरण पूजा करते दिखे. पूजा के दौरान दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. फोटो शेयर करते हुए आमिर ने मराठी में न्यू ईयर की शुभकामनाए दी. आमिर ने लिखा- रेशमाची गुढी सजली, नवीन वर्षाच्या सणाला सुरवात झाली. सर्वांना नववर्षाच्या आणि गुढीपाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा. पहा 'तुफान आलंया' आज सायंकाळी ५:३० वा. आणि रात्री ९:३० वा. फक्त @zeemarathiofficial वर.
View this post on Instagram
Advertisement
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी गुड़ी पड़वा की बधाई दी. उन्होंने लिखा-गुडी पड़वा चीं हार्दिक शुभेच्छा 😘#happygudipadwa. भूमि ने रेड और ग्रीन कलर की साड़ी में एक फोटो भी शेयर की है. फोटो में भूमि बेहद सुंदर नजर आ रही हैं. रेड लिपस्टिक, मिनिमल मेकअप और बालों में लगा गजरा उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था.
View this post on Instagram
गुडी पाड़वा चीं हार्दिक शुभेच्छा 😘 #happygudipadwa . . #GoodMorning #marathimulghi #happynewyear
एक्टर सनी देओ, अमिताभ बच्चन और सिंगर लता मंगेशकर ने भी गुड़ी पड़वा की बधाई दी. माधुरी दीक्षित ने भी अपने घर पर गुढ़ी स्थापित की है. उन्होंने उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
View this post on Instagram
Advertisement
उर्मिला मातोंडकर भी गुड़ी पड़वा के मौके पर एथनिक लुक में नज़र आईं. बालों में गजरा, नाक में नथ और माथे पर लगी बिंदी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी. इस दौरान वो बेहद आकर्षक लगीं.