बॉलीवुड के फैन्स जिन्हें शायद इस बात का पता नहीं कि शाहिद कपूर और सैफ अली खान एक ही जिम में वर्कआउट करते हैं उनके लिए जिम के इन दोस्तों के बारे में एक खास खबर है.
शाहिद जल्द फिल्म 'रंगून' में सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे और करीना के साथ वह फिल्म 'उड़ता पंजाब' में नजर आएंगे. हाल ही में शाहिद और सैफ की मुलाकात हुई वो भी अपनी अपनी पत्नियों के साथ. दरअसल शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत संग जिम में थे और उसी दौरान सैफ अली खान अपनी बेगम करीना कपूर खान ने भी एंट्री की. तभी इस स्टार कपल का एक दूसरे से आमना सामना हुआ. लेकिन इस स्टार कपल ने एक दूसरे को नजरअंदाज किए बिना एक दूसरे से बातचीत की और करीब 10 मिनट तक इस स्टार जोड़ियों ने एकसाथ अच्छा वक्त बिताया.
शाहिद और मीरा की शादी पर सैफ अली खान और करीना का न्यौता भी भेजा गया था लेकिन सैफ और करीना इस शादी का हिस्सा नहीं बन पाए. लेकिन सूत्रों की मानें तो सैफ और करीना की ओर से शाहिद और मीरा की शादी पर उन्होंने शुभकामनाओं के साथ एक खूबसूरत तोहफा भी भेजा था. इसके अलावा करीना कपूर ने भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को उनकी शादी से पहले एक इंटरव्यू में बधाई दी थी.