यूं तो रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी से जुड़ी खबरों को एकदम सीक्रेट रखा गया, लेकिन ये बात सामने आ ही गई कि दुल्हन रानी ने शादी के दिन क्या पहना था.
And it was a Sabyasachi for Rani Mukerji, of course. The designer was at the wedding, and personally styled the bride!
— Sujata Assomull (@stylesuj) April 23, 2014
फैशन कॉलम्निस्ट सुजाता एसोमुल ने ट्वीट कर इस जानकारी को रानी मुखर्जी के फैन्स के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि इस खास दिन के लिए रानी ने उनके पंसदीदा डिजाइनर और दोस्त सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया आउटफिट पहना था.
रानी को सब्यसाची के डिजाइन किए कपड़े बहुत पसंद और उन्हें कई मौकों पर उनके डिजाइन किए कपड़ों को पहने देखा गया है.
आपको बता दें कि लंबे समय से एक-दूसरे के साथ डेट कर रहे फिल्मकार आदित्य चोपड़ा और बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल को इटली में शादी कर ली है. शादी में दोनों परिवारों के करीबी लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे.
And finally....Mr and Mrs Chopra....Love you both....
— Karan Johar (@karanjohar) April 22, 2014
इस शादी में फिल्मकार करण जौहर भी शामिल थे. शादी के बाद रानी मुखर्जी ने शादी की पुष्टि की और कहा, 'मैं अपने जीवन के सबसे सुखद दिन को अपने फैन्स के साथ शेयर करना चाहती हूं. उन फैन्स के साथ जिन्होंने मेरे इतने लंबे सफर में हमेशा मेरा साथ दिया है. इस दिन का मेरे चाहने वाले लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इटली के एक छोटे से शहर में मैंने शादी रचाई. यह बहुत ही प्यारा दिन था और हमारे परिवार के कुछ लोग और दोस्त ही मौजूद थे'.
We welcome Rani Chopra to the family...lots of love to the newly weds
— Uday Chopra (@udaychopra) April 22, 2014
आदित्य चोपड़ा के भाई उदय चोपड़ा दोनों की शादी से बेहद खुश हैं और उन्होंने ट्वीट किया, 'हम रानी चोपड़ा का परिवार में स्वागत करते हैं. नवदंपत्ति को ढेर सारा प्यार.' करण जौहर ने भी दोनों को ट्विटर पर बधाई दी थी.
...Wishing voldemort and bhabhi voldemort all the love and happiness.
— Uday Chopra (@udaychopra) April 22, 2014
चर्च में हुई रानी-आदित्य की शादी
खबर है कि रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने चर्च में शादी की है. सूत्रों के मुताबिक दोनों इटली छुट्टियों के लिए गए हुए थे और वहीं उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया. शादी की सारी व्यवस्था चर्च में की गई और परिवार, करीबी दोस्त इटली पहुंच गए. शादी में बेहद करीबी लोग ही पहुंचे थे. शादी में रानी की करीबी दोस्त और कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट भी पहुंची थी.