scorecardresearch
 

सलमान की बहन की शादी में मेहमान उठाएंगे इन लजीज व्यंजनों का लुत्फ

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी मंगलवार को हो रही है. खबर है कि इस शादी में मेहमान कई लजीज खानों का लुत्फ लेंगे. इस शादी में हैदराबादी बिरयानी, हलीम और पत्थर का गोश्त जैसे लोकप्रिय लजीज पकवान मेहमानों को परोसे जाएंगे.

Advertisement
X

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी मंगलवार को हो रही है. खबर है कि इस शादी में मेहमान कई लजीज खानों का लुत्फ लेंगे. इस शादी में हैदराबादी बिरयानी, हलीम और पत्थर का गोश्त जैसे लोकप्रिय लजीज पकवान मेहमानों को परोसे जाएंगे.

Advertisement

सलमान ने शादी के लिए लक्जरी हेरीटेज होटल ‘ताज फलकनुमा’ को दो दिन के लिए बुक कराया है और इस शादी के लिए होटल को विशेष तरीके से सजाया जा रहा है. शादी में बॉलीवुड और टॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां आमंत्रित होंगी.

सूत्रों के मुताबिक, 18-19 नवंबर के लिए पूरा होटल बुक कराया गया है ताकि बिन बुलाए मेहमानों को विवाह समारोह से दूर रखा जा सके. खान परिवार की इच्छा है कि शादी में खान-पान में कुछ लजीज हैदराबादी पकवान हो और इसकी तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है.

बताया जा रहा है कि सलमान खान ने विशेष रूप से कच्चे गोश्त की बिरयानी और हलीम को खान-पान की सूची में जोड़ने को कहा है क्योंकि वे इस होटल में पहले उनका स्वाद चख चुके हैं. सलमान की छोटी बहन अर्पिता की शादी आयुष शर्मा से होने जा रही है. शादी में करीब 200 मेहमानों के पहुंचने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement