फिल्म 'वेलकम' की सिक्वल 'वेलकम बैक' की शूटिंग के दौरान ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है और यह रिकॉर्ड है रिंग का. फिल्म में एक सीन ऐसा है जहां अनिल कपूर अपनी लेडी
लव को एक रिंग गिफ्ट करते है. यह रिंग पहली बार ज्वेलरी शोरूम ट्रॉली पर प्रदर्शन के लिए रखी गयी थी. शूटिंग के दौरान दुबई के गोल्ड मार्केट में डायरेक्टर की नजर रिंग पर गई. यह
64 किलो की गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब रखने वाली अंगूठी है.
फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने कहा, 'मार्केट में बड़ी ही ज्यादा भीड़ थी. हमें एक ही दिन में शूट पूरा करना था इसलिए कड़ी सुरक्षा रखी गई. हमें यह पुख्ता करना पड़ा कि शूटिंग खत्म होते ही रिंग सही सलामत शॉप में पहुंचा दिया जाए.
निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने कहा, 'यह एक कॉमेडी सीन है जहां अनिल कपूर एक लड़की को इंप्रेस करने लिए एक रिंग देते हैं. इस रिंग का साइज देख सभी सेट पर इसे 'लॉर्ड ऑफ द रिंग' कहते थे.'
फिल्म 'वेलकम बैक' में अनिल कपूर, नाना पाटेकर, नसीरुद्दीन शाह ,जॉन अब्राहम , श्रुति हसन मेन रोल में हैं. फिल्म 29 मई को रिलीज होगी.