'गुलाब गैंग' का ट्रेलर रिलीज, माधुरी और जूही का बोल्ड अंदाज
फिल्म 'गुलाब गैंग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके साथ ही माधुरी दीक्षित ने साबित कर दिया है कि वे बॉलीवुड में सिर्फ 'ग्लैम फैक्टर' बनकर नहीं आई हैं बल्कि उन्हें कुछ अलग करके लंबी पारी खेलनी है.
X
गुलाब गैंग में माधुरी दीक्षित
- नई दिल्ली,
- 10 जनवरी 2014,
- (अपडेटेड 10 जनवरी 2014, 5:22 PM IST)
फिल्म 'गुलाब गैंग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके साथ ही माधुरी दीक्षित ने यह साबित कर दिया है कि वे बॉलीवुड में सिर्फ 'ग्लैम फैक्टर' बनकर नहीं आई हैं बल्कि उन्हें कुछ अलग करके लंबी पारी खेलनी है. फिल्म में ऐक्शन, तालीमार डायलॉग और बॉलीवुड की दो दिग्गज हीरोइनों की टक्कर भी है. इसमें जहां माधुरी दीक्षित न्याय के हक में आवाज उठाती नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर जूही चावला राजनीतिज्ञ बनी हैं.
ट्रेलर में भरपूर ऐक्शन नजर आ रहा है तो डायलॉग्स में देसी टच साफ दिख रहा है. जरा गौर फरमाएं. माधुरी दीक्षित कहती हैं, 'संगठन में शक्ति है, अकेले में क्या आपकी फटती है.' उनसे जब एक शख्स जूही चावला के बारे में कहता है, 'ऊपर वाली जब देती है ना रज्जो तो छप्पर फाड़ के देती है.' माधुरी जवाब देती हैं, 'और नीचे वाली जब लेती है ना तो पतलून फाड़ के लेती है.' वहीं, जूही चावला एक सीन में कहती हैं, 'घंटा समझते हैं, आप.'
फिल्म के कलरफुल पोस्टर में अच्छाई और बुराई का इशारा भी मिल जाता है, इसमें लिखा है- इस होली गुलाल नहीं, लहू बहेगा. इस फिल्म को अभिनव सिन्हा ने प्रोड्यूस किया है और सौमिक सेन ने डायरेक्ट. फिल्म 7 मार्च को रिलीज हो रही है.
ट्रेलर में आप भी देखिए माधुरी और जूही का बोल्ड अंदाज...