अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो की रिलीज में अब सिर्फ 2 दिन बाकी रह गए हैं. 12 जून को ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर तो पहले ही रिलीज किया जा चुका है और अब चूंकि फिल्म की रिलीज डेट काफी करीब आ गई है तो इसके प्रमोशन की रफ्तार भी पहले से काफी तेज कर दी गई है.
मंगलवार को देर रात अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो में बिग बी ने फैन्स को एक टंग ट्विस्टर दिया था जिसे लगातार 5 बार तेजी से बिना अटके बोलना था. ये टंग ट्विस्टर था-
"गुलाबो की खटर-पटर से तितर-बितर सिताबो
सिताबो के अगर-मगर से उथल-पुथल गुलाबो".
अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- बस 5 बार बोलना है ये टंग ट्विस्टर. कोशिश करें आप लोग... करेंगे तो हमारी चांदी हो जाएगी.. सिवाए एक के. वीडियो में अमिताभ बच्चन खुद इस टंग ट्विस्टर को बोलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बार बार अटक जाते हैं. 13 घंटे में वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट बॉक्स में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
फोन पर सुनाई देती है इनकी आवाज, कहती हैं 'Covid-19 से बचें, स्वस्थ रहें सजग रहें'
तुझसे है राब्ता फेम सेहबान अजीम ने यूं बिताया लॉकडाउन, लगाया झाड़ू-पोछा
कार्तिक बोले- अभी रियाज कर रहा हूं
एक्टर कार्तिक आर्यन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "सर पहली चीज ये कि मैं कल करूंगा. अभी रियाज कर रहा हूं." वहीं भूमि पेडनेकर ने लिखा, "ओह... ये बहुत मुश्किल होने वाला है." बता दें कि आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और कई कलाकारों ने ये टंग ट्विस्टर बोलते हुए अपने वीडियो शेयर किए हैं. तमाम फैन्स भी इस टंग ट्विस्टर को बोलकर दिखाते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं.