कोरोना काल में मेकर्स फिल्मों को रिलीज करने का तरीका बदल रहे हैं. थिएटर्स बंद हैं और अब ज्यादातर फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जा रहा है. इसी क्रम में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है.
रिलीज का तरीका बदला है तो प्रमोशन का अंदाज भी बदल गया है. गुलाबो सिताबो के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने गुलाबो सिताबो चैलेंज शुरू किया है. तमाम स्टार्स ने ये चैलेंज करते हुए इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो अपलोड किए हैं. हाल ही में नेहा धूपिया ने भी ये चैलेंज लिया और बिग बी की दी हुईं टंग ट्विस्टर लाइन्स को बोलते हुए अपना एक वीडियो अपलोड किया.
View this post on Instagram
Advertisement
हालांकि अमिताभ की दी हुई लाइन्स "गुलाबो की खटर-पटर से तितर-बितर सिताबो, सिताबो के अगर-मगर से उथल-पुथल गुलाबो" बोलने में नेहा के छक्के छूट गए. वो किसी तरह इन लाइन्स को बोलने की कोशिश करती नजर आईं. नेहा जब ये लाइन्स बोलने की कोशिश कर रही हैं तो उनके पति अंगद बेदी उनकी टांग खींच रहे हैं.
गुलाबो सिताबो के सेट पर यूं मस्ती करते थे अमिताभ-आयुष्मान, मजेदार है वीडियो
VIDEO: पानी पर दौड़ते नजर आए विद्युत जामवाल, शुरू किया यूट्यूब चैनल
नेहा ने लिखा फंस गई
जहां नेहा गलती करती हैं वहां अंगद उन्हें करेक्ट भी कर देते हैं. जब नेहा काफी देर कोशिश कर चुकीं तो अंगद ने वीडियो फ्रेम में आकर कहा- नेहा से ना हो पाएगा. इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा धूपिया ने लिखा, "इस टंग ट्विस्टर में मैं फंस गई. जो एक चीज मैंने ठीक बोली वो थी गुलाबो 'गुलाबो'." दरअसल वीडियो में नेहा ने गुलाबी शर्ट पहनी हुई है.