scorecardresearch
 

गली बॉय : रणवीर की फिल्म ने बॉक्स ऑफ‍िस पर 3 द‍िन में न‍िकाली लागत

Gully Boy Box Office Collection रणवीर स‍िंह और आल‍िया भट्ट की फिल्म गली बॉय इन द‍िनों बॉक्स ऑफ‍िस पर तेज रफ्तार से कमाई कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफ‍िस पहले द‍िन 19 करोड़ की शानदार ओपन‍िंग करने के साथ तीन द‍िन में हॉफ सेंचुरी लगाते हुए 51 करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisement
X
रणवीर स‍िंह और आल‍िया भट्ट PHOTO: इंस्टाग्राम
रणवीर स‍िंह और आल‍िया भट्ट PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

Gully Boy Box Office Collection रणवीर स‍िंह और आल‍िया भट्ट की फिल्म गली बॉय इन द‍िनों बॉक्स ऑफ‍िस पर तेज रफ्तार से कमाई कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफ‍िस पर पहले द‍िन 19 करोड़ की शानदार ओपन‍िंग करने के साथ तीन द‍िन में हॉफ सेंचुरी लगाते हुए 51 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म ने गुरुवार को 19.40 cr, शुक्रवार को 13.10 cr और शन‍िवार को 18.65 cr. कमाए हैं. गली बॉय की कुल कमाई 51.15 cr हो गई है.

भारतीय बाजार में गली बॉय फिल्म की शानदार कमाई ने महज तीन द‍िन में मूवी की लागत आसानी से न‍िकाल ली है. फिल्म का बजट 50 से 55 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. देश भर में कुल 3350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. जानकारी के मुताबिक यह फिल्म मेट्रो सिटीज में ज्यादा बेहतर कमाई कर रही है. फिल्म की ओवरसीज कमाई पर नजर डालें तो वो भी शानदार है. फिल्म ने यूएसए और कनाडा में 10.70 करोड़ की कमाई की है. ऑस्ट्रेलिया में 1.63 करोड़ की कमाई करते हुए शानदार र‍िकॉर्ड बनाया है.

Advertisement

View this post on Instagram

❤🎧 #GullyBoy #14thFeb @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar @excelmovies #TigerBaby @aliaabhatt @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

तरण आदर्श ने फिल्म की सबजेक्ट की तारीफ करते हुए कहा है क‍ि एक व‍िचार मशहूर है *within the industry*  मतलब मुंबई सेंट्रिक फिल्म को ल‍िमिटेड दर्शक मिलना. लेकिन गली बॉय ने इस व‍िचार को गलत साब‍ित कर द‍िया है. बता दें फिल्म को देखकर ग्रैमी अवॉर्ड विनर रैप आर्टिस्ट विल स्मिथ भी काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं. उन्होंने फिल्म देखकर रणवीर सिंह के काम की तारीफ की.

Advertisement
Advertisement