Gully Boy Box Office Day 3: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन कर रही है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में ही 32 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई कर ली. फिल्म ने गुरुवार को 19 करोड़ 40 लाख रुपये का बिजनेस किया और शुक्रवार को इसने 13 करोड़ 10 लाख रुपये कमाए. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए शनिवार के बिजनेस की जानकारी दी है. फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए 51 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.
देश भर में कुल 3350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. जानकारी के मुताबिक यह फिल्म मेट्रो सिटीज में ज्यादा बेहतर कमाई कर रही है. ग्रैमी अवॉर्ड विनर रैप आर्टिस्ट विल स्मिथ ने फिल्म देखी और इसमें रणवीर सिंह के काम की तारीफ की. बता दें कि रणवीर फिल्म में एक रैपर की भूमिका निभा रहे हैं.
#GullyBoy dips in metros [marginal] and mass circuits/Tier-2 cities [maximum] on Day 2... Day 3 [Sat] and Day 4 [Sun] should witness substantial growth at metros [target audience]... Strong *extended* weekend on cards... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr. Total: ₹ 32.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 16, 2019
View this post on Instagram
उन्होंने रणवीर को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "यो रणवीर! कॉन्ग्रैट्स मैन. गली बॉय में तुम्हारा काम मुझे बहुत पसंद आया." जोया अख्तर निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट ने रणवीर की प्रेमिका का किरदार निभाया है. आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही रणवीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम करती नजर आएंगी.
View this post on Instagram
एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत और सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और अब गली बॉय के भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है. ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. हालांकि, पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म का बिजनेस स्लो होता बताया जा रहा है.
View this post on Instagram