scorecardresearch
 

Gully Boy: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर की हैट्रिक, चौथे दिन भी जबरदस्त कमाई

Gully boy box office collection रणवीर सिंह का नाम बॉक्स ऑफिस पर सफलता का पर्याय बनता जा रहा है. जोया अख्तर के निर्देशन में आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्कि कोचलीन और विजय राज के अभिनय से सजी रणवीर की गली बॉय टिकट खिड़की पर जमकर पैसे कमा रही है.

Advertisement
X
रणवीर स‍िंह-आल‍ि‍या  PHOTOS- Twitter
रणवीर स‍िंह-आल‍ि‍या PHOTOS- Twitter

Advertisement

Gully boy box office collection रणवीर सिंह का नाम बॉक्स ऑफिस पर सफलता का पर्याय बनता जा रहा है. जोया अख्तर के निर्देशन में आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्कि कोचलीन और विजय राज के अभिनय से सजी रणवीर की गली बॉय टिकट खिड़की पर जमकर पैसे कमा रही है. फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है.

ट्रेड रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि गली बॉय ने रविवार को 20.21 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने टोटल कमाई 72.45 करोड़ पहुंच गई है. तकरीबन 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने पहले ही वीकेंड (चार दिन का) में अपनी लागत निकालने में कामयाब हो गई है. इसे ब्लॉक बस्टर माना जा रहा है. गली बॉय टिकट खिड़की पर रणवीर की लगातार तीसरी सफलता है. गली बॉय से पहले रणवीर की पद्मावत और सिम्बा ने टिकट खिड़की पर जमकर कमाई की थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Gully ka chokra !! 🕺

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

Full Feels 🧡

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

#Repost @aliaabhatt . Murad aur Safeena 💕

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

फिल्म गली बॉय ने इसकी डायरेक्टर जोया अख्तर के खाते में एक बड़ी ह‍िट फिल्म दे दी है. इसके पहले जोया की दिल धड़कने दो का लाइफटाइम कलेक्शन 76.88 करोड़ है. जोया की फिल्म ज‍िंदगी न मिलेगी दोबारा ने पहले हफ्ते में 90 करोड़ की कमाई की थी. इस ह‍िसाब से गली बॉय का कलेक्शन जोया को एक बड़ी बॉक्स ऑफ‍िस ह‍िट देने जा रहा है.

गली बॉय मेट्रो सिटिज में अच्छा कारोबार कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के तीन दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा किए थे. इसके मुताबिक़ गुरुवार को वैलेंटाइन डे पर रिलीज फिल्म ने 19.40 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग की थी. जबकि शुक्रवार को 13.10 करोड़ और शनिवार को 18.65 करोड़ की कमाई की थी. अगर रविवार के अनुमानित कमाई के आंकड़े को जोड़ दिया जाए तो गली बॉय भारतीय बाजार में अब तक 72 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Advertisement

मुंबई के एक सामान्य रैपर की जिंदगी के संघर्ष को दिखाने वाली ये फिल्म विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को समीक्षकों ने काफी सराहा था.

Advertisement
Advertisement