scorecardresearch
 

गली बॉय 120 करोड़ के पार, दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत

रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म की कमाई में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय लोगों के दिलों में उतरने के साथ साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई करने में कामयाब रही है. टोटल धमाल जैसी फिल्म आने के बावजूद दूसरे हफ्ते में गली बॉय टिकट खिड़की पर मजबूती से बनी हुई है. हालांकि मार्च की शुरुआत में फिल्म की टक्कर लुका छुपी और सोनचिड़िया से होगी. ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि फिल्म तीसरे वीकेंड में अपनी शानदार कमाई बरकरार रख पाती है या नहीं. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने 12वें दिन यानी इस सोमवार को 2.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. भारतीय बाजार में फिल्म का टोटल कलेक्शन 120.80 करोड़ का हो चुका है. दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 3.90 करोड़, शनिवार को 7.05 करोड़ और रविवार को 7.10 करोड़ की कमाई हुई थी. अगर देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म कब तक 150 करोड़ के आंकड़े को पार करती है .

Advertisement

View this post on Instagram

#TrainSong out now! #GullyBoy @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar @excelmovies @tigerbabyindia @aliaabhatt @raghudixit11 @midivalpunditz @karshkale @siddhantchaturvedi @kalkikanmani @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

#Azadi out now! @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar @tigerbabyindia @aliaabhatt @dubsharma @vivianakadivine @itsvijayvarma @siddhantchaturvedi @kalkikanmani @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

गली बॉय का निर्देशन जोया अख्तर ने किया. फिल्म में एक रैपर की कहानी दिखाई गई है. कास्ट में रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी हैं. इसके गाने काफी पॉपुलर हो रहे हैं और लोगों की जुबान पर हैं. इसी फिल्म से रणवीर सिंह ने अपना सिंगिंग डेब्यू भी कर दिया है.

रणवीर ने फिल्म में कई रैप सॉन्ग गाए हैं. साल की शुरुआत से ही रणवीर सिंह ने धमाल मचा दिया. गली बॉय से पहले उनकी फिल्म सिंबा ने भी बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान रचे. फिल्म में वह पहली दफा पुलिस की वर्दी में नजर आए. पिछली तीन फिल्मों  में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया है.

Advertisement
Advertisement