रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय लोगों के दिलों में उतरने के साथ साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई करने में कामयाब रही है. टोटल धमाल जैसी फिल्म आने के बावजूद दूसरे हफ्ते में गली बॉय टिकट खिड़की पर मजबूती से बनी हुई है. हालांकि मार्च की शुरुआत में फिल्म की टक्कर लुका छुपी और सोनचिड़िया से होगी. ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि फिल्म तीसरे वीकेंड में अपनी शानदार कमाई बरकरार रख पाती है या नहीं. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने 12वें दिन यानी इस सोमवार को 2.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. भारतीय बाजार में फिल्म का टोटल कलेक्शन 120.80 करोड़ का हो चुका है. दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 3.90 करोड़, शनिवार को 7.05 करोड़ और रविवार को 7.10 करोड़ की कमाई हुई थी. अगर देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म कब तक 150 करोड़ के आंकड़े को पार करती है .
#GullyBoy is slowing down... Lifetime biz will depend on how it trends at metros/premium multiplexes when #LukaChuppi and #SonChiriya arrive on Fri... [Week 2] Fri 3.90 cr, Sat 7.05 cr, Sun 7.10 cr, Mon 2.45 cr. Total: ₹ 120.80 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गली बॉय का निर्देशन जोया अख्तर ने किया. फिल्म में एक रैपर की कहानी दिखाई गई है. कास्ट में रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी हैं. इसके गाने काफी पॉपुलर हो रहे हैं और लोगों की जुबान पर हैं. इसी फिल्म से रणवीर सिंह ने अपना सिंगिंग डेब्यू भी कर दिया है.
रणवीर ने फिल्म में कई रैप सॉन्ग गाए हैं. साल की शुरुआत से ही रणवीर सिंह ने धमाल मचा दिया. गली बॉय से पहले उनकी फिल्म सिंबा ने भी बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान रचे. फिल्म में वह पहली दफा पुलिस की वर्दी में नजर आए. पिछली तीन फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया है.