साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म में शुमार गली बॉय के फर्स्ट रिव्यूज़ सामने आ गए हैं. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म का जर्मनी के प्रतिष्ठित बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ है. इस फिल्म का पहला शो 9 फरवरी को था और इस फेस्टिवल को अटेंड करने वाले कई लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं जाहिर की है. गली बॉय भारत में वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को रिलीज़ हो रही है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने रणवीर और आलिया की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. कुछ लोगों का मानना है कि रणवीर ने इस फिल्म में अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. इससे पहले रणवीर फिल्म 'पद्मावत' में भी अपने रोल के लिए जबरदस्त तारीफ बटोरने में कामयाब रहे थे.
#GullyBoy is an excellent, excellent film! There is no better director than #ZoyaAkhtar at the moment. An absolute must watch. @RanveerOfficial @aliaa08 #Berlinale2019
— Aryaman Bhatnagar (@aryaman89) February 9, 2019
#Gullyboy . @RanveerOfficial ‘s best performance till date. mind blowing music, some goosebumps rap battles. Alia and MC shekh were terrific. the editing could have been better. Overall a brilliant film. 4/5 stars. half extra star for ranveer. he just killed it.
— vicky- elfenomeno (@aamir_greatest) February 9, 2019
कुछ लोगों ने जोया अख्तर के रियलिस्टक डायरेक्शन की भी काफी तारीफ की है और उन्हें इस दौर के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक बताया है. कई लोगों ने फिल्म में रणवीर के रैप बैटल को भी सराहा है. ज्यादातर दर्शक इस फिल्म को चार स्टार दे रहे हैं और माना जा रहा है कि फिल्म माउथ पब्लिसिटी के सहारे भारत में भी जबरदस्त कामयाबी हासिल कर सकती है.Watched the world premier of #GullyBoy @berlinale . Intense movie, strong characters, emotional , focused direction, different narrative, superb direction, @RanveerOfficial intense role, gripping performance, @aliaa08 show stopper, #ZoyaAkhtar, brilliant, @ritesh_sid innovator,
— Chaitanya Prasad (@Chatty111Prasad) February 10, 2019
About #GullyBoy I'm gonna say something. There are yearly 400 movies at the Berlinale. I choose every edition to see 30-35. I chose Gully Boy because it was from India 🇮🇳 and they are making great movies in the last years. I had no clue what the movie was about. What a present ❤
— Carlos Grau (@cineypoesia) February 10, 2019
अपनी फिल्म गली बॉय को प्रमोट करने के लिए रणवीर, आलिया, जोया अख्तर और फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी बर्लिन पहुंचे हैं. रणवीर ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में रैप भी परफॉर्म भी किया. फिल्म में आलिया, रणवीर के अलावा कल्कि और सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने भी अहम किरदार निभाए हैं. मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स की ज़िंदगी पर आधारित इस फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में शानदार रिस्पॉन्स मिला है और अब फैंस को इस फिल्म के भारत में रिलीज़ होने का इंतज़ार है.Now that the embargo is over, I’ve been dying to say this for 3 days! #GullyBoy is awesome, a great achievement for #ZoyaAkhtar. @RanveerOfficial gives his career best performance. Wonderful supporting cast. The music comes alive! My review out tomorrow. #Berlinale @berlinale
— Aseem Chhabra (@chhabs) February 9, 2019