scorecardresearch
 

आलिया-रणवीर की Gully-Boy का पोस्टर रिलीज, वैलेंटाइन डे पर आएगी

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म के पोस्टर जारी किए जा चुके हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट

Advertisement

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गली बॉय के 2 नए पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं. एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इन पोस्टर्स को अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. फिल्म इसी साल वैलेंटाइन्स डे (14 फरवरी) पर रिलीज होगी.

बात करें फिल्म के पोस्टर्स की तो पहले पोस्टर में रणवीर सिंह हुडी पहने नजर आ रहे हैं. पोस्टर के बैकग्राउंड में कुछ लिरिक्स लिखे दिख रहे हैं. पोस्टर पर फिल्म की पंचलाइन का जिक्र किया गया है और लिखा है- अपना टाइम आएगा. आलिया भट्ट ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "गलियों की आवाज- गली बॉय".

View this post on Instagram

Gully Boy💙 #ApnaTimeAayega

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

Advertisement

आलिया ने एक और पोस्टर शेयर किया है और इस पोस्टर में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह साथ में नजर आ रहे हैं. दोनों कानों में इयरफोन लगा कर गाना सुनते नजर आ रहे हैं. दोनों की गोद में उनके बैग रखे हुए हैं और बैकग्राउंड में ऊंची इमारतें दिख रही हैं. रणवीर सिंह ने फिल्म के लिए काफी वेट कम किया था और पोस्टर में उनका नया लुक अपीलिंग लग रहा है.

View this post on Instagram

the voice of the streets 🎤 #GullyBoy

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

आलिया भट्ट ने हिजाब पहना हुआ है और रणवीर सिंह के साथ उनकी जोड़ी काफी प्यारी लग रही है. एक्सेल एंटरटेनमें के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं और इसका प्रोडक्शन रितेश शिदवानी, जोया अख्तर व फरहान अख्तर ने किया है.

View this post on Instagram

Gully Boy❤️🎧 #14thFeb #ApnaTimeAayega

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

Advertisement
Advertisement