scorecardresearch
 

मणिकर्णिका पर चुप, पर रणवीर सिंह की गली बॉय की तारीफ़ में ऐसे लेट गया है बॉलीवुड

Gully Boy movie review रणवीर स‍िंह- आल‍िया भट्ट की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को र‍िलीज हो गई है. जोया अख्तर के न‍िर्देशन में बनी इस फिल्म को सोशल मीडिया पर मिला-जुला र‍िस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
X
रणवीर स‍िंह- आल‍िया भट्ट
रणवीर स‍िंह- आल‍िया भट्ट

Advertisement

Gully Boy movie review पिछले दिनों कंगना रनौत ने अपनी फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी को लेकर आरोप लगाया था बॉलीवुड के टॉप सेलिब्रिटीज ने उनकी फिल्म का सपोर्ट नहीं किया. आलिया भट्ट और आमिर खान का नाम लेते हुए कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड में गैंग है जो सिर्फ एक दूसरे की फिल्मों की तारीफ़ करता है.

दूसरी ओर रणवीर स‍िंह- आल‍िया भट्ट की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को र‍िलीज हुई. सेलिब्रिटी गली बॉय की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. जोया अख्तर के न‍िर्देशन में बनी फिल्म को सोशल मीडिया पर मिला-जुला र‍िस्पॉन्स है. बॉलीवुड के तमाम छोटे बड़े सेलिब्रिटी एक एक कर फिल्म की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

ऋत‍िक रोशन से लेकर करण जौहर, दीया मिर्जा, कुब्रा सैत, दिव्या दत्ता, विक्की कौशल तक ज्यादातर सितारे अपने सोशल अकाउंट पर फिल्म की तारीफ़ कर रहे हैं.

Advertisement

करण जौहर ने ल‍िखा, "मुझे सुनकर बहुत खुशी हो रही है कि फिल्म गली बॉय को पसंद किया जा रहा है. जोया एक स्टार है. एक शानदार डायरेक्टर, फिल्म में जबरदसत परफॉर्मेंस. फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता."

ऋत‍िक रोशन ने ल‍िखा, जोया तेरा टाइम आ गया, फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता.

आल‍िया भट्ट की मां एक्ट्रेस सोनी राजदान ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, मैं सोने जा रही हूं, लेकिन मेरे कानों में गली बॉय के बीट गूंज रहे हैं. जोया ने शानदार फिल्म बनाई है. ह‍िम्मत और र‍िस्क को द‍िखाता आलि‍या का न‍िभाया सफीना का रोल शानदार है, रणवीर ने भी अच्छा किया. फिल्म गली बॉय की स्पेशल स्क्रीन‍िंग प‍िछले द‍िनों बर्ल‍िन फिल्म फेस्ट‍िवल में हुई थी. फिल्म को इंटरनेशनल मीड‍िया ने सराहा है. लेकिन सोशल मीड‍िया पर फिलम को पॉज‍िट‍िव और न‍िगेट‍िव दोनों ही र‍िस्पॉन्स मिल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement