'अपना टाइम आएगा' और 'असली हिप हॉप' के बाद रणवीर सिंह एक और रैप लेकर हाजिर हैं. ये उनकी फरवरी में आने वाली फिल्म 'गली बॉय' का नया गाना है. गाने के बोल हैं, 'मेरे गली में'. रणवीर ने गाने की रिलीज की जानकारी अपने सोशल अकाउंट्स पर दी है. तीन मिनट लंबे गाने में मुंबई के एक लड़के की जर्नी देखी जा सकती है. एक ऐसा लड़का जो रैपर बनने की इच्छा रखता है. गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.
गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाने को रैपर नेजी और डिवाइन ने कंपोज किया है. रणवीर सिंह और सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने इसे गाया है. गाने के लिरिक्स डिवाइन और नेजी के ही हैं. गाने के लिरिक्स जबरदस्त हैं. खासतौर से रणवीर की आवाज में गाने को सुनना एक लाजवाब अनुभव है. बता दें कि इससे पहले रिलीज फिल्म के दोनों गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं.
नीचे देखें गली बॉय का नया गाना...
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बताते चलें कि गली का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. 14 फरवरी को फिल्म रिलीज होगी. इसमें रणवीर सिंह के अपोजिट आलिया भट्ट और कल्कि कोचलिन हैं. फिल्म का प्रोडक्शन फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर ने मिलकर किया है. फिल्म में पहली बार आलिया और रणवीर की जोड़ी देखने को मिलेगी.
रणवीर आलिया की ये पहली फिल्म भी है जो 2019 में रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और इसकी खूब तारीफ़ भी हुई है. फिल्म के सीन्स पर बने मीम्स वायरल हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर की हालिया रिलीज मूवी "सिम्बा" ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. फिल्म अब तक 236.22 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. वहीं आलिया भट्ट अयान मुखर्जी कलंक और 'ब्रह्मास्त्र' में व्यस्त हैं. ब्रह्मास्त्र में वो रणबीर कपूर के अपोजिट रोल में हैं.