बॉलीवुड में पहली बार रैपर्स के जीवन पर कोई फिल्म बनी है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी खूब पॉपुलर हो रहे हैं. वीकडेज में फिल्म का कलेक्शन थोड़ा धीमा रहा था मगर फिल्म ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. गली बॉय के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं. 10वें दिन फिल्म की कमाई में भारी इजाफा देखने को मिला है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक गली बॉय की कमाई में 10वें दिन 80.77 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली है. फिल्म ने शुक्रवार को 3.90 करोड़ कमाए थे. मगर शनिवार को फिल्म ने शानदार वापसी करते हुए 7.05 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म का कुल कलेक्शन 111.25 करोड़ का हो चुका है. तरण ने ये भी बताया कि छोटे शहरों के मुकाबले फिल्म, मेट्रो सिटीज पर अच्छी कमाई कर रही है.
#GullyBoy is back on track... Records 80.77% growth on [second] Sat [vis-à-vis second Fri]... Metros - in Mumbai circuit specifically - are calling the shots... [Week 2] Fri 3.90 cr, Sat 7.05 cr. Total: ₹ 111.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्म को टोटल धमाल से कड़ी टक्कर मिल रही है. ये मल्टीस्टारर फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही इस बात का प्रमाण है. फिल्म ने दो दिनों में 36.90 करोड़ की कमाई कर ली है. पहले दिन फिल्म ने 16.50 करोड़ की कमाई की. इसके बाद फिल्म ने शनिवार को लगभग 4 करोड़ के इजाफे के साथ 20.40 करोड़ बटोरे.
गली बॉय की बात करें तो फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. इसमें रणवीर और आलिया के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी अहम रोल में हैं. फिल्म 14 फरवरी, 2019 को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज की गई थी. रणवीर के लिए साल 2019 की शुरुआत शानदार रही. जनवरी में उनकी फिल्म सिंबा ने धमाल मचाया. इसके बाद फरवरी में उनकी फिल्म गली बॉय भी शानदार कमाई कर रही है.