रणवीर सिंह के लिए 2018 की तरह ही साल 2019 की शुरुआत भी धमाकेदार रही है. पिछले साल पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के रोल और सिम्बा से उन्होंने धमाका मचा दिया था. इस साल गली बॉय में एक रैपर का रोल प्ले कर उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह और मजबूत बना ली. इसी फिल्म के साथ उन्होंने रैप में भी अपना डेब्यू कर लिया है. फिल्म के गाने देश भर में खूब पसंद किए जा रहे हैं. गली बॉय ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में भी कामयाब रही.
हालांकि पहले टोटल धमाल और उसके बाद सोन चिड़िया, लुका छुपी के आ जाने से गली बॉय की कमाई पर असर साफ़ नजर आ रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने गली बॉय के लेटेस्ट आंकड़े साझा किए हैं. इसके मुताबिक़ रिलीज के 16 दिन में फिल्म ने अब तक भारत में कुल 128.28 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 1.18 करोड़ की कमाई की.
दो नई फिल्मों के आने से फिल्म का कलेक्शन कमजोर पड़ा है. अब फिल्म की स्क्रीनिंग ज्यादातर बड़े शहरों में ही है.
बड़ी फिल्मों से टक्कर-#GullyBoy is limited to premium multiplexes at select metros... Biz on [third] Sat and Sun should see an upward trend, a norm these days... [Week 3] Fri 1.18 cr. Total: ₹ 128.28 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2019
गली बॉय की टक्कर अब बड़ी फिल्मों से देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ टोटल धमाल ने आश्चर्यचकित कमाई की है, वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोन चिड़िया भी रिलीज हो चुकी हैं. लुका छुपी ने पहले दिन ही धमाकेदार शुरुआत कर ली है और वीकेंड में फिल्म के रिकॉर्डतोड़ कमाई करने की संभावना जताई जा रही है. देखना ये होगा कि गली बॉय का जादू किस तरह चलता है. फिलहाल फिल्म के लिए 150 करोड़ का आंकड़ा काफी दूर नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
वैसे फिल्म की बात करें तो ये एक गली के लड़के मुराद की कहानी है जो रैपर बनने तक का सफर तय करता है और लोगों के दिलों में छा जाता है. रणवीर के अपोजिट फिल्म में आलिया भट्ट नजर आई हैं. इसके अलावा फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी हैं. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है.