रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म "सिम्बा" ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. फरवरी में वे साल 2019 की अपनी पहली रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं. रणवीर, गली बॉय में पहली बार एक रैपर का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में उन्होंने कुछ रैप सॉन्ग गाए भी हैं जो इंटरनेट पर पहले से ही धमाल मचा रहे हैं.
इस बीच गली बॉय का एक प्रोमो वीडियो साझा किया गया है जिसमें रणवीर अपने किरदार का इंट्रोडक्शन देते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में उन्हें नसीहत मिलती है कि उनके पास पोएट्री तो पहले से ही है बस उन्हें अब रिदम पर काम करने की जरूरत है. रणवीर रैपर बन गए हैं तो खुद के लिए एक तड़कता-भड़कता हुआ सा नाम यानी अपना परिचय गली का छोकरा के रूप में बताते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हाल ही में जारी एक और प्रोमो वीडियो में आलिया के किरदार के बारे में जानकारी मिली थी. वीडियो में उनके किरदार का लहजा एक गुंडी सरीखा है. वीडियो में जब रणवीर उनसे कहते हैं कि उनकी एक चाहनेवाली का मैसेज आया है. ऐसे में आलिया उनसे गुस्से में पूछती हैं तूने रिप्लाई किया क्या? ये पता चलने पर कि रणवीर ने उस महिला को रिप्लाई कर दिया है, आलिया भड़क उठती हैं और वे रणवीर के हाथ से फोन खींच उस लड़की का नंबर डायल करती हैं और उसका पता पूछती हैं.
View this post on Instagram
फिल्म की बात करें तो इसमें रणवीर और आलिया के अलावा कल्कि कोचलिन भी अहम रोल में हैं. फिल्म के गानों को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है.