scorecardresearch
 

कप‍िल शर्मा के शो में यूं दिखा रैप का जलवा, गली बॉय संग पहुंचीं आल‍िया भट्ट

The Kapil Sharma Show रणवीर सिंह-आल‍िया भट्ट इन द‍िनों फ‍िल्म गली बॉय के प्रमोशन में ब‍िजी हैं. रणवीर की एनर्जी का हाई लेवल प्रमोशन के दौरान नजर आ रहा है. इसी एनर्जी के साथ रणवीर स‍िंह कॉमेडी शो द कप‍िल शर्मा शो में शामिल हुए. इस शो के शूट‍िंग बीते द‍िनों हुई है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह-आल‍िया भट्ट (PHOTO: इंस्टाग्राम)
रणवीर सिंह-आल‍िया भट्ट (PHOTO: इंस्टाग्राम)

Advertisement

The Kapil Sharma Show रणवीर सिंह-आल‍िया भट्ट इन द‍िनों फ‍िल्म गली बॉय के प्रमोशन में ब‍िजी हैं. रणवीर की एनर्जी का हाई लेवल प्रमोशन के दौरान नजर आ रहा है. इसी एनर्जी के साथ रणवीर स‍िंह कॉमेडी शो द कप‍िल शर्मा शो में शामिल हुए. शो की शूट‍िंग पिछले द‍िनों हुई थी. शूट‍िंग सेट के कई इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें रणवीर स‍िंह गली बॉय के टाइटल ट्रैक पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.

कप‍िल के शो में रणवीर स‍िंह रैपर लुक में पहुंचे. रणवीर के साथ नजर आईं आल‍िया ने गली बॉय के गानों पर जमकर डांस किया. फिल्म में आल‍िया भट्ट, रणवीर की प्रेमिका के रोल में नजर आ रही हैं. लेकिन ट्रेलर देखकर ये साफ है कि आल‍िया का रोल काफी मजेदार है. ट्रेलर र‍िलीज के बाद आल‍िया भट्ट के प‍िता डायरेक्टर महेश भट्ट ने भी आल‍िया को "गुंडी" बताते हुए ट्रेलर की तारीफ की थी.  

Advertisement

View this post on Instagram

RanveerSingh and AliaBhatt at #kapilsharmashow at the Last night ♥️❤️💥 #gullyboy promotion @ranveersingh @aliaabhatt @ranveersinghglorious . . #ranveersingh #aliabhatt #deepikapadukone #katrinakaif #instafashion #gullyboy #kimkardashian

A post shared by Ranveer Singh fanbase (@ranveersinghglorious) on

View this post on Instagram

Apna Time Aaygya 🤟🏽🙌🙌♥️ RanveerSingh and AliaBhatt in #kapilsharmashow @ranveersingh @aliaabhatt @kapilsharma @ranveersinghglorious . . #ranveersingh #deepikapadukone #aliabhatt #night #2019 #party

A post shared by Ranveer Singh fanbase (@ranveersinghglorious) on

View this post on Instagram

RanveerSingh and AliaBhatt at #kapilsharmashow 🔥❤️😍 #apnatimeaayega #gullyboy @ranveersingh @aliaabhatt @kapilsharma @ranveersinghglorious . . #ranveersingh #aliabhatt #deepikapadukone #2019 #night

A post shared by Ranveer Singh fanbase (@ranveersinghglorious) on

रणवीर स‍िंह इन द‍िनों फिल्म का प्रमोशन जोरों से कर रहे हैं. कई इवेंट में रणवीर भीड़ के बीच कूदकर तो कहीं अपने कंट्रोवर्श‍ियल बयान की वजह से चर्चा में हैं. रणवीर पिछले द‍िनों एक इवेंट में फैंस के बीच कूद गए थे. इसकी वजह से कई लोग घायल हो गए.

जब इस बारे में एक्टर को पता चला तो उन्होंने कहा था कि मैं ध्यान रखूंगा ऐसा फिर नहीं हो. रणवीर स‍िंह अपनी फ‍िल्म की स्पेशल स्क्रीन‍िंग फैमिली के लिए रखने वाले हैं. इस स्क्रीन‍िंग में पादुकोण फैमिली और भवनानी पर‍िवार आने वाला है. 14 फरवरी को सिनेमाघरों में र‍िलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement