scorecardresearch
 

गली बॉय का खुल गया राज, ये हो सकती है रणवीर सिंह की फिल्म की असली कहानी

Gully Boy Teaser Review Story Clue  रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा इसकी भी डेट अनाउंस की गई है. टीजर में रणवीर का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

Gully Boy Teaser Review Story Clue  रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की बहुचर्चित फिल्म 'गली बॉय' का टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. फिल्म में रणवीर सिंह रैपर का किरदार निभा रहे हैं. इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. फिल्म में कल्कि कोचलिन भी एक अहम भूमिका में हैं. रणवीर सिंह का जबरदस्त लुक टीजर में दिखा है.

रणवीर को किसी कैरेक्टर में पूरी तरह उतरने के लिए जाना जाता है, गली बॉय में भी युवा लड़के के किरदार में वो प्रभावित कर रहे हैं. रैपर के किरदार में पूरी शिद्दत के साथ रमते नजर आ रहे हैं रणवीर. इसके लिए उन्होंने कड़ी मशक्कत भी की. रैपर्स के साथ उनके कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे. टीजर में रणवीर ने स्पिटफायर के लिरिक्स को अपनी आवाज दी है.

Advertisement

बीट बॉक्सिंग डी-सायफर और बिग रॉ ने की है. मूवी का ट्रेलर 9 जनवरी को रिलीज होगा और फिल्म 14 फरवरी पर रिलीज होगी. टीजर आने के बाद मोटे तौर पर कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ये हो सकती है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी मुंबई की चाल में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर और एक साधारण लड़के के संघर्ष की कहानी. टीजर के आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म में रणवीर का किरदार मुस्लिम लड़के का है. उनके अपोजिट आलिया का गेटअप भी इसे पुख्ता कर रहा है. मुंबई में एक लड़का है जो रैप करता है. संभवत: वह आलिया भट्ट से प्रेम में भी है. रणवीर, धर्म जाति की राजनीतिक लड़ाई के बीच बेरोजगारी में बड़ा सपना देख रहे हैं. उनके सपने में कुछ दोस्त भी हैं, शहर के कुछ गुमनाम, लेकिन हुनरमंद लड़के. और कुछ रोड़े भी.

रैप करने वाले लड़के हुनरमंद हैं, लेकिन उन्हें कोई मुकाम नहीं मिला है. ये लोग समाज की मौजूदा दिक्कतों को रैप के जरिए बताते हैं. गली मोहल्ले, लोकल ट्रेनों से होता हुआ उनका रैप लोकप्रिय होता जाता है. और फिर रणवीर सिंह को संभवत: हाई सोसायटी की कल्कि कोचालिन के जरिए बड़ा मौका भी मिलता. फिल्म में प्रेम त्रिकोण नजर आ रहा है. फिल्म में हीप हॉप के रियल वर्ल्ड को दिखाने की कोशिश नजर आ रही है. कुल मिलाकर कहानी एक रैपर के प्रेम और संघर्ष की है.

Advertisement

खबरें हैं कि फिल्म रैपर नाम के नावेद शेख की कहानी बयां करती है. वैसे दुनियाभर में रैपर्स की कहानी है जो नीचले तबके से निकलकर बड़े मुकाम तक पहुंचे हैं. 

View this post on Instagram

The voice of the streets. #GullyBoy #14thFeb @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar @excelmovies #TigerBaby @aliaabhatt @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

असल जिंदगी में भी कई रैपर ऐसे हैं, जिन्होंने अपने हुनर के जरिए जाति और धर्म के खिलाफ मुहीम खत्म करने के लिए काम किया. हाल ही में इंडिया टुडे कॉनक्लेव साउथ 2018 में तमिल रैप ब्लेज (BlaaZe) ने शिरकत की थी. ब्लेज ने बताया था कि वे रैप ने उन्हें समाज में एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया. 

Advertisement
Advertisement