रणवीर सिंह-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग खत्म हो चुकी है. इस मौके पर फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू काफी खुश नजर आई. सबने केक काटा और रणवीर ने रैप सुनाया.
फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. इसमें रणवीर सिंह एक रैपर की भूमिका अदा कर रहे हैं और फिल्म में गाना गाते हुए नजर आएंगे.
Advertisement
अगर ऐसा हो तो रणवीर,वरुण के साथ ये क्लासिक बनाना चाहते हैं अनिल कपूर
जोया अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर केक की फोटो शेयर की. साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया भी अदा किया. रणवीर सिंह ने 1998 की फिल्म 'मेजर साहब' का गाना प्यार किया तो निभाना गाया.
बता दें कि जहां एक तरफ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी, वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस सेलिब्रेशन से गायब दिखीं. खबरों के मुताबिक वो अपनी आनेवाली फिल्म राजी के प्रमोशन में बिजी हैं, इस वजह से वो इस सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन पाईं.
रणवीर-दीपिका को मिली यशराज की फिल्म, चौथी बार दिखेंगे साथ!
'दिल धड़कने दो' के बाद ये दूसरा मौका है जब रणवीर सिंह और जोया अख्तर साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की रिलीज डेट 14 फरवरी, 2019 रखी गई है.