scorecardresearch
 

रणवीर स‍िंह के ये 2 हैं अनमोल रतन, वायरल हुआ वीड‍ियो

Ranveer Singh viral video स‍िंबा के बाद रणवीर स‍िंह फिल्म गली बॉय र‍िलीज को तैयार है. फिल्म में रणवीर रैपर का रोल अदा कर रहे हैं.

Advertisement
X
स‍िंगर नेजी संग रणवीर स‍िंह  PHOTO: इंस्टाग्राम
स‍िंगर नेजी संग रणवीर स‍िंह PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

Ranveer Singh viral video स‍िंबा के बाद रणवीर स‍िंह फिल्म गली बॉय र‍िलीज को तैयार है. फिल्म में रणवीर रैपर का रोल अदा कर रहे हैं. रणवीर की आवाज में फिल्म के र‍िलीज हुए दो गानों ने सोशल मीड‍िया पर धूम मचा दी है. लेकिन रणवीर स‍िंह का लेटेस्ट वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीड‍ियो में रणवीर स‍िंह ने खुलासा कर द‍िया है कि उनके दो ही अनमोल रतन हैं, रैपर ड‍िवाइन और नेजी. दरअसल रणवीर दोनों रैपर्स के साथ र‍िकॉर्ड‍िंग के दौरान मस्ती करते हुए ह‍िट नंबर राम-लखन गाते नजर आ रहे हैं.

ड‍िवाइन और नेजी रणवीर स‍िंह की लाइफ और फिल्म दोनों के लिए जरूरी है. यही वो दो शख्स हैं ज‍िनकी लाइफ से प्रेर‍ित होकर गली बॉय की कहानी ल‍िखी गई है. रणवीर स‍िंह ने ड‍िवाइन और नेजी से 10 महीने रैप सॉन्ग गाने की ट्रेन‍िंग लेने के बाद फिल्म में रैप सॉन्ग र‍िकॉर्ड किया था. ऐसे में ड‍िवाइन और नेजी दोनों ही रणवीर स‍िंह की लाइफ में बेहद खास रोल न‍िभा रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Mere do Anmol Ratan 👬💞 @vivianakadivine @naezythebaa #gullyboy #ogs

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Wolfpack 🐺 @vivianakadivine @naezythebaa #gullyboy

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Guess who’s back? 🦍 @naezythebaa #gullyboy

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

14 फरवरी को र‍िलीज हो रही गली बॉय को जोया अख्तर ने डायरेक्टर किया है. फिल्म की कहानी मुंबई के मशहूर रैपर की है. इसके लिए रणवीर स‍िंह ने अपना वजह भी कम किया. रणवीर स‍िंह के साथ फिल्म में अहम किरदार में हैं आल‍िया भट्ट. फिल्म का ट्रेलर र‍िलीज होने के बाद आलिया के डायलॉग्स भी वायरल हो रहे हैं. फिल्म में कल्कि कोचलनीन भी नजर आ रही हैं. वैलेंटाइन डे पर र‍िलीज हो रही फिल्म स‍िंबा का इंतजार फैंस को बेसब्री से है.

Advertisement
Advertisement