Gully Boy new song Doori रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय के गानों ने इन दिनों धूम मचा रखी है. सोमवार को रणवीर सिंह की आवाज में चौथा गाना भी रिलीज कर दिया गया. इस गाने को जावेद अख्तर ने लिखा है. 2 मिनट 31 सेकेंड लंबे और रणवीर सिंह के गाए गाने में समाज का कड़वा सच उजागर होता है.
रणवीर की फिल्म गली बॉय अगले महीने वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में रणवीर के अपोजिट आलिया भट्ट और कल्कि कोचलीन नजर आएंगी. इससे पहले गली बॉय के तीन गाने रिलीज किए जा चुके हैं. पहला गाना, हिप-हॉप, दूसरा अपना टाइम आएगा और तीसरा मेरी गली में... रिलीज हो चुका है. ये सभी गाने काफी पसंद किए गए हैं.
गली बॉय में रणवीर सिंह एक रैपर का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने अपने किरदार को रियल लुक देने के लिए कई दिनों तक रियल लाइफ रैपर डिवाइन के साथ ट्रेनिंग भी ली. इस फिल्म के सभी गानों में रणवीर सिंह की आवाज है.
नीचे सुन सकते हैं रणवीर सिंह की गली बॉय का नया गाना
आलिया भट्ट-रणवीर सिंह की यह फिल्म फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. रणवीर सिंह पहली बार किसी फिल्म में रैपर का किरदार कर आ रहे हैं. गली बॉय को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का प्रोडक्शन फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर ने मिलकर किया है.
#MereGullyMein Out Now ! 🔊🔊 https://t.co/6zyOLl42RE@ritesh_sid #ZoyaAkhtar @FarOutAkhtar @tigerbabyindia @aliaa08 @SiddhantChturvD @kalkikanmani @kagtireema @ZeeMusicCompany @VivianDivine @NaezyTheBaA @ankurtewari @sezonthebeat #GullyBoy
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 22, 2019
#MereGullyMein out tomorrow ⚠️🔊🎧@ritesh_sid #ZoyaAkhtar @FarOutAkhtar #TigerBaby @aliaa08 @SiddhantChturvD @kalkikanmani @kagtireema @ZeeMusicCompany @VivianDivine @NaezyTheBaA @ankurtewari @sezonthebeat #GullyBoy pic.twitter.com/Sqb838nYK9
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 21, 2019
वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो रणवीर की हालिया रिलीज मूवी "सिम्बा" ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. रणवीर, कबीर खान के निर्देशन में कपिल देव और भारत के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर बन रही फिल्म भी कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कपिल देव से स्पेशल ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी है.