Gully Boy Trailer रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का पोस्टर, टीजर और पहला रैप सॉन्ग रिलीज हो चुका है. फिल्म का रैप सॉन्ग सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया था. अब इस फिल्म के ट्रेलर के आने का इंतजार है. 9 जनवरी को ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर से पहले फिल्म के दो और टीजर जारी किए गए हैं. जहां दूसरे टीजर में आलिया भट्ट नजर आ रही हैं. वहीं तीसरे टीजर में रणवीर सिंह दिख रहे हैं.
टीजर में ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी दी गई है. दोनों सितारों ने टीजर को अपने सोशल अकाउंट से साझा किया है. आलिया भट्ट ने ट्वीट करते हुए नए टीजर को साझा किया है. इसमें वो खिड़की खोलकर बाहर देखते नजर आ रही हैं. जहां लिखा है, Trailer out tomorrow. रणवीर सिंह ने जो टीजर ट्वीट किया है, उसमें वो मोबइल देखते नजर आ रहे हैं. मोबाइल की स्क्रीन पर लिखा है, Trailer out tomorrow.
#GullyBoyTrailer out tomorrow.@ritesh_sid #ZoyaAkhtar @FarOutAkhtar #TigerBaby @aliaa08 @ZeeMusicCompany @excelmovies pic.twitter.com/VUBmZqUU57
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 8, 2019
रणवीर सिंह-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म को 14 फरवरी के दिन रिलीज करने की तैयारी है. इसे जोया अख्तर ने निर्देशित किया है. फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से लग रहा है साल 2019 की शुरुआत रणवीर सिंह हिट फिल्म के साथ करेंगे. दूसरी तरफ फिल्म को हॉलीवुड फिल्म '8 माइल' से काफी हद तक मिलता जुलता बताया जा रहा है.
कर्टिस हैनसन के निर्देशन में बनी फिल्म 8 माइल में एमेनेम लीड रोल में थे और यह 2002 में रिलीज हुई थी. रणवीर सिंह के रैप सॉन्ग को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. सिम्बा की शानदार सक्सेस के बाद गलीबॉय रणवीर की झोली में सुपरहिट की हैट्रिक का रिकॉर्ड बना सकती है.
#GullyBoyTrailer out tomorrow... Stars Ranveer Singh and Alia Bhatt... Directed by Zoya Akhtar. #GullyBoy pic.twitter.com/3AAmuhxGHT
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2019
#GullyBoyTrailer out in 2 days!! @ritesh_sid #ZoyaAkhtar @FarOutAkhtar #TigerBaby @RanveerOfficial @ZeeMusicCompany @excelmovies pic.twitter.com/pX9vH2mQxx
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 7, 2019
#AsliHipHop - #GullyBoy Trailer announcement. https://t.co/8QY1zNt8BK@ritesh_sid #ZoyaAkhtar @FarOutAkhtar @excelmovies #TigerBaby @aliaa08 @ZeeMusicCompany
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 4, 2019
सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स ये लिख रहे हैं कि इस बात की तारीफ करता हूं कि वह एक रियल आर्टिस्ट पर फिल्म बना रहे हैं लेकिन आप लोग कृपा करके कॉपी करना बंद कर दें. तमाम सीन ऐसे हैं जो कि एमेनेम की फिल्म 8 माइल से मिलते जुलते हैं. मुझे रणवीर सिंह पसंद हैं लेकिन लगता है कि फिल्म की कहानी चोरी की है.