बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर ने ट्विटर पर एक फोटो साझा कर पुराने दिनों को याद किया. गुलशन ने शाहरुख खान और आमिर खान के साथ 1990 की एक फोटो साझा की है. फोटो में गुलशन ग्रोवर दोनों एक्टर्स को कोई सलाह देते नजर आ रहे हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में गुलशन को 39 साल हो गए हैं. गुलशन ने फिल्म हम पांच से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्टर को उनके नेगेटिव रोल्स के लिए जाना जाता है. 1989 में आए 'राम लखन' में एक्टर का बैडमैन किरदार काफी फेमस हुआ था. वे कई इंटरनेशनल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
बताते चलें कि जल्द ही पेंग्विन इंडिया, सीनियर जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य द्वारा लिखी गुलशन ग्रोवर की बायोग्राफी रिलीज करेगी.
Gulshan Grover Shares A Major Throwback With Shah Rukh Khan And Aamir Khan@GulshanGroverGG @aamir_khan @iamsrk #ThrowbackThursday https://t.co/UBb7rHZefL pic.twitter.com/EKFYloBppd
— Bollyy (@Bollyydotcom) July 4, 2019
वर्कफ्रंट की बात करें तो गुलशन ग्रोवर जल्द ही अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगे. फिल्म में गुलशन मेन विलेन के किरदार में हैं. पिछले दिनों सूर्यवंशी के सेट से गुलशन ग्रोवर ने अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी. पिछले दिनों सूर्यवंशी के सेट से गुलशन ग्रोवर ने अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है.
View this post on Instagram
वहीं आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान की अपकमिंग मूवी लाल सिंह चड्ढा है. यह 1994 में आई टॉम हैंक की फॉरेस्ट गंप का रीमेक है. इस फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर के साथ काम करेंगे. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान साउथ फिल्म बिजिल में कैमियो रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का टाइटल पहले थलपथी 63 रखा गया था.