विलेन के किरदार के मोस्ट फेवरेबल एक्टर गुलशन ग्रोवर एक बार फिर पर्दे पर बैडमैन बनने को तैयार हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी में जहां अक्षय कुमार हीरो होंगे, वहीं गुलशन ग्रोवर विलेन के रोल में नजर आएंगे.
साल 2020 में आने वाली फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग इस वक्त बैंकॉक में चल रही है. बैंकॉक में फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के नेगेटिव किरदार का भी खुलासा हो गया है. हाल ही में फिल्म में विलेन के बारे में अनाउंसमेंट की गई थी, लेकिन एक्टर का नाम अनाउंस नहीं किया गया था. इस अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगों में विलेन को लेकर उत्सुकता थी.
गुलशन ग्रोवर ने जब टीम को जॉइन कर लिया है तो फिल्म के विलेन के बारे में लोगों को पता चल चुका है. गुलशन ग्रोवर की एक्टिंग से लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं. उन्होंने पहले भी नेगेटिव किरादर निभाए हैं और एक बार फिर गुलशन बैडमैन बनने को तैयार हैं.
View this post on Instagram
फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी का रोल निभाएंगे. उनके अपोजिट कटरीना कैफ उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी. गुलशन ग्रोवर और अक्षय कुमार की जोड़ी पहले भी पर्दे पर नजर आ चुकी है. उन्होंने साथ में खिलाड़ियों के खिलाड़ी, हेरा फेरी, इंटरनेशनल खिलाड़ी आदि फिल्मों में बेहतरीन काम किया है.
गुलशन ग्रोवर ने कहा कि वे रोहित शेट्टी की फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं. अब तक उन्हें जितनी सफलता मिली है, यह वे डिजर्व करते हैं. वे अपनी फिल्में बनाते समय अपने परिवार और युवा दर्शकों को ध्यान में रखते हैं. उन्होंने बताया कि अक्षय के साथ दोबारा काम करने को लेकर वे बहुत उत्साहित हैं. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सीनियर एक्टर ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में सुनकर ही इसे साइन कर लिया था.
View this post on Instagram
एक्टर ने कहा कि स्क्रीन पर काम करने के अलावा भी अक्षय के साथ उनका तालमेल अच्छा है. वे उनके भाई की तरह हैं. वे बहुत पॉजीटिव हैं और बहुत सपोर्टिव हैं. फिलहाल, बैंकॉक में सूर्यवंशी की शूटिंग जोरों पर है. हाल ही में शूटिंग लोकेशन से अक्षय के हाई-ओकटेन स्टंट्स की तस्वीरें सामने आई थीं. इसमें अक्षय हेलीकॉप्टर से लटके नजर आ रहे हैं जबकि रोहित शेट्टी बाइक पर नजर आ रहे हैं.