बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गीत देने वाले गीतकार गुलजार अब युवाओं को एड्स के प्रति जागरूक करेंगे. गुलजार के इन गीतों को गायक शान आवाज देंगे.
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन 'नाको' की महानिदेशक के सुजाता रॉव ने कहा कि गुलजार के गीत कमाल के होते हैं. उनके गीतों से एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. एड्स के प्रति जागरूकता के प्रसार के लिए संगीत वीडियो क निर्देशन शांतनु मोइत्रा मोइत्रा ने किया है. इस वीडियो का नाम 'यहां कुछ सपने रहते हैं, तुम्हारे अपने रहते हैं' रखा गया है.
बॉलीवुड भी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करता रहा है. फिर मिलेंगे और माई ब्रदर निखिल फिल्में एड्स विषय पर ही आधारित थी.