scorecardresearch
 

राकेश के लिए गुलजार ने लिखी मिर्जा

राकेश ओमप्रकाश मेहरा इन दिनों 'भाग मिल्खा भाग' के पोस्ट प्रोडक्शन में लगे हुए हैं लेकिन उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है. उनकी फिल्म का नाम है मिर्जा. इस फिल्म की स्क्रिप्ट गुलजार ने लिखी है.

Advertisement
X
राकेश ओमप्रकाश मेहरा
राकेश ओमप्रकाश मेहरा

राकेश ओमप्रकाश मेहरा इन दिनों 'भाग मिल्खा भाग' के पोस्ट प्रोडक्शन में लगे हुए हैं लेकिन उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है. उनकी फिल्म का नाम है 'मिर्जा'. यह फिल्म मिर्जा और साहिबां की ऐतिहासिक प्रेम कहानी पर आधारित है.

Advertisement

राकेश उन डायरेक्टरों में से हैं जो अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट खुद लिखते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने इस नियम को तोड़ते हुए मिर्जा के लिए यह जिम्मेदारी गीतकार, पटकथा लेखक और शायर गुलजार को सौंपी है.

राकेश 22 साल की उम्र से ही गुलजार से काम करना चाहते थे लेकिन वे सही मौके का इंतजार कर रहे थे. उस समय वे गुलजार के पास देवदास की कॉपी भी लेकर गए थे और गुलजार से इस पर स्क्रिप्ट लिखने को कहा था.

राकेश कहते हैं, 'वे मुझे नहीं जानते थे और मैं उनके पास गया, और उनकी मेज पर किताब रख दी. मैंने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप यह फिल्म मेरे लिए लिखें और अब 27 साल बाद वे मेरे लिए फिल्म लिख रहे हैं. यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है.' अपनी पिछली फिल्म दिल्ली-6 के दौरान उन्हें मिर्जा-साहिबां को परदे पर उतारने का ख्याल आय़ा था.

Advertisement
Advertisement