आरुषि हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'तलवार' इसी हफ्ते रिलीज होगी. इस सिलसिले में एक बातचीत के दौरान गुलजार ने अपनी बेटी मेघना को खुद से बेहतर फिल्म मेकर बताया. बता दें कि इस फिल्म में इरफान खान और कोंकणा सेन शर्मा खास भूमिकाअों में हैं.
बातचीत के दौरान मेघना ने कहा, 'मैं जानती हूं कि असली घटनाओं पर फिल्म बनाना बहुत मुश्किल है
. इसके साथ ही हम फिल्म के कंटेंट पर लोगों से हर
प्रकार की आपत्ति के लिए भी तैयार हैं. हालांकि हमने पूरी ईमानदारी से सभी तथ्यों
को बरकरार रखा है.'
यह पूछने पर कि उनमें और उनकी बेटी में से बेहतर फिल्म निर्माता कौन है, गुलजार ने कहा, 'मैं उसका पिता हूं लेकिन उसके काम के प्रति मेरे फीडबैक में कोई पक्षपात नहीं है. उन्होंने कहा कि वह उनको खुद से बेहतर पाते हैं, क्योंकि मेघना कहानी की आत्मा से समझौता नहीं करती हैं. इसी फेर में उनको इस फिल्म के लिए कुछ गाने रिजेक्ट भी करने पड़े क्योंकि वे फिल्म की कहानी से मेल नहीं खा रहे थे.'
गौरतलब है कि फिल्म 'तलवार' 14 साल की आरुषि तलवार और 45 साल के घरेलू नौकर हेमराज के सनसनीखेज हत्याकांड के इर्द-गिर्द घूमती है. यह 2008 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुई थी.